होम / South Korea Heavy Rain: दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के कारण 24 लोगों की मौत,10 लापता

South Korea Heavy Rain: दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के कारण 24 लोगों की मौत,10 लापता

Deepika Gupta • LAST UPDATED : July 15, 2023, 11:35 pm IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) South Korea Heavy Rain: दक्षिण कोरिया में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। आपको बता दें कि यहां तेज बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लापता हो गए। योनहाप समाचार एजेंसी ने स्थानीय आपदा राहत अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। बता दें कि दक्षिण कोरिया में बीते तीन दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। इसके साथ ही एक बांध ओवरफ्लो हो गया, जिससे हालात बेकाबू हो गए।

पीएम ने की अधिकारियों के साथ अहम बैठक

बारिश और बाढ़ के कारण बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सरकार ने कुछ ट्रेनों और बुलेट ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। बता दें कि मूसलाधार बारिश के कारण ट्रैक पर पानी भर गया है, साथ ही जगह-जगह पर हुए भूस्खलन के कारण खतरा बढ़ गया है।

कार्य में आई मुश्किलें

अब तक देशभर से 1,567 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए निकाला जा चुका था। उत्तरी चुंगचेओंग प्रांत में पानी बांध से ऊपर चला गया है जिससे राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें आ रहीं हैं। बारिश की वजह से पिछले तीन दिनों में लगभग 1,570 लोगों को घर खाली करना पड़ा है। इसके साथ ही हजारों घरों में बिजली नहीं है।

ये भी पढ़े- इस देश की संसद में हुई हाथापाई, विपक्षी नेता ने पीएम पर फेंका पानी, जानिए पूरी खबर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT