होम / China On Russia Ukraine War : रूस का समर्थन करने वाले चीन ने अमेरिका को दी यूक्रेन में शांति बहाली की सलाह

China On Russia Ukraine War : रूस का समर्थन करने वाले चीन ने अमेरिका को दी यूक्रेन में शांति बहाली की सलाह

Vir Singh • LAST UPDATED : March 19, 2022, 10:09 am IST

China On Russia Ukraine War

इंडिया न्यूज,बीजिंग/वाशिंगटन:

China On Russia Ukraine War चीन एक ओर जहां यूक्रेन पर युद्ध के लिए रूस का समर्थन कर रहा है वहीं उसने अमेरिका को यूक्रेन में शांति बहाली करने के लिए आगे आने की सलाह दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार चीनी राष्टÑापति शी जिनपिंग ने अमेरिका के राष्टÑपति जो बाइडेन से कहा है कि उन्हें अपने कंधों पर वैश्विक शांति की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। शंति व सुरक्षा इंटरनेशनल कम्युनिटी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। एएफपी के चीनी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवे के हवाले से यह जानकारी दी गई है। दरअसल, अमेरिका को चिंता है कि कहीं बीजिंग रूस को सैन्य व वित्तीय मदद न दे दे, इसलिए बाइडेन ने जिनपिंग से बात की है।

युद्ध के मामले में चीन का रुख जानना चाहता था अमेरिका

जिनपिंग ने कहा कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को वैश्विक शांति स्थापित करने के लिए अपने रिश्तों को सही दिशा देने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि यूक्रेन व रूस में जारी जंग के बीच यह पहली बार है जब जिनपिंग और बाइडेन के बीच वर्चुअल बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने करीब दो घंटे बात की। रूस ने यूक्रेन पर पिछले महीने 24 फरवरी को आक्रमण शुरू किया था। जानकारों के अनुसार अमेरिका रूस-युक्रेन के बीच युद्ध पर चीन का रुख जानना चाहता था। अमेरिका यह भी जानना चाहता था कि इस जंग चीन की क्या भूमिका होने वाली है?

Also Read : America Statment After Russia War: हथियारों के लिए रूस पर नहीं निर्भर अमेरिका

अमेरिका रूस की मदद करने वालों को दे चुका है कड़े संकेत

बता दें कि रूस के यूक्रेन पर युद्ध को लेकर रूस का साथ देने वाले देशों को अमेरिका पहले कड़े संकेत दे चुका है। सेक्रेटरी आॅफ स्टेट एंटनी ब्लिंकिन ने कहा कि युद्ध में रूस का साथ देने वाले देशों को भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अमेरिका के चीन को इस संकेत का मतलब है कि उसने युद्ध में यदि रूस का सहयोग किया तो उसे भी आर्थिक पाबंदियों का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि चीन ने वैश्विक पटल पर यूक्रेन पर जंग को लेकर रूस का विरोध नहीं किया है।

Connect With Us : Twitter | Facebook 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT