India News (इंडिया न्यूज), China-Canada Relations: कनाडा में चीनी राजदूत कांग पेइवु, साल 2019 से सेवा कर रहे थे। उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है और चीन लौट आए हैं। इस मामले को लेकर एक सूत्र ने रविवार (21 अप्रैल) को कहा कि यह खबर एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक की एशियाई राष्ट्र की यात्रा के दौरान सामने आई। हालांकि उन्होंने अपना पद क्यों छोड़ा है। इसकी विस्तृत जानकारी फिलहाल मालूम नहीं चल सकी है। वहीं ओटावा में स्थित चीनी दूतावास ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया है।
इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि चीनी उप विदेश मंत्री मा झाओक्सू ने कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन के साथ बातचीत की। साथ ही दोनों ने चीन-कनाडा संबंधों और आपसी हित और चिंता के अन्य मुद्दों पर चर्चा की। दरअसल, चीनी राजदूत के प्रस्थान की सूचना सबसे पहले ग्लोब एंड मेल ने दी थी। अखबार ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा था कि कांग्रेस की पोस्टिंग 9 अप्रैल को समाप्त हो गई। यह अचानक होने की वजह से राजनयिक कोर में कुछ लोगों के लिए आश्चर्य की बात थी। दरअसल कनाडा और चीन के बीच साल 2018 से रिश्ते तनावपूर्ण हैं।
बता दें कि, साल 2018 में जब अमेरिकी वारंट पर कनाडाई पुलिस ने चीनी दूरसंचार उपकरण दिग्गज हुआवेई टेक्नोलॉजीज के मुख्य वित्तीय अधिकारी मेंग वानझोउ को हिरासत में लिया था। उसके बाद में कनाडाई माइकल स्पावर और माइकल कोवरिग को चीन ने हिरासत में ले लिया। चीन ने बीजिंग के साथ ओटावा और वाशिंगटन के विवाद के केंद्र में एक कदम उठाते हुए कनाडा के दो लोगों को 1,000 से अधिक दिनों तक हिरासत में रखा था। इन लोगों को साल 2021 में उसी दिन रिहा किया गया, जिस दिन अमेरिकी न्याय विभाग ने मेंग के लिए अपना प्रत्यर्पण अनुरोध रद्द कर दिया और वह चीन लौट आई। इसके अलावा बीजिंग और ओटावा के बीच हांगकांग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जैसे अन्य मुद्दों पर भी एक-दूसरे के साथ मतभेद में रहे हैं, जिसकी कनाडा ने निंदा की है।
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…