India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan Blast: पाकिस्तान में पिछले दिनों हुए आत्मघाती हमले की जांच करने के लिए चीनी जांचकर्ताओं की एक टीम शुक्रवार (29 मार्च) को पाकिस्तान पहुंची। इस सप्ताह की शुरुआत में हुई इस हमले में पांच नागरिकों की जान चली गई थी। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से इस हमले की जांच जारी रखी गई है। दरअसल, इस हमल में चीनी नागरिक की भी जान गई है, जो इंजीनियर के तौर पर यहां कार्यरत था। चीन की तरफ से पाकिस्तान में कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं।
बता दें कि, मारे गए लोगों में चीनी इंजीनियर और कर्मचारी मंगलवार (26 मार्च) को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना दासू बांध की ओर जा रहे थे। उसी समय एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार उनके वाहन से टकरा दी। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले में मंगलवार को हुए इस हमले में एक पाकिस्तानी ड्राइवर भी मारा गया। वहीं इस हमले की बीजिंग ने कड़ी निंदा की और पाकिस्तान से विस्तृत जांच करने को कहा। साथ ही चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर काम करने वाले अपने हजारों नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। एक सरकारी बयान के मुताबिकआंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने शुक्रवार (29 मार्च) को चीनी जांचकर्ताओं को हमले की पाकिस्तान की जांच के बारे में जानकारी दी।
बता दें कि, चीनी दूतावास के साथ दो दिन पहले पाकिस्तानी अधिकारियों ने हमले की अपनी जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष साझा किए थे। जिसके लिए अब तक किसी भी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में सीपीईसी से संबंधित परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनियों को पाकिस्तान में निशाना बनाया गया है। इस हमले से पहले जुलाई 2021 में भी नौ चीनी नागरिकों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए। जब एक आत्मघाती हमलावर ने चीनी और पाकिस्तानी इंजीनियरों और मजदूरों को ले जा रही बस के पास अपने वाहन में विस्फोटक विस्फोट कर दिया। इस वजह से उस समय चीनी कंपनियों को काम बंद करना पड़ा।
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को मतदान होने वाला…
Dead People in Dreams: नींद के दौरान सपने देखना एक प्राकृतिक घटना है। कुछ लोगों…
Israeli Strike in Northern Gaza: हमास के द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर भयावह…
Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह की कृष्ण और शुक्ल पक्ष…
Saubhagya Sundari Teej 2024: मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने कई महत्वपूर्ण…
Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और कॉलेज में…