संबंधित खबरें
‘मेरे पिता के निधन पर…’, प्रणव मुखर्जी की बेटी ने खोल दिए कांग्रेस के धागे, कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं बची सोनिया गांधी!
राहुल गांधी की बचकानी हरकत से तार-तार हो गई दी थी मनमोहन सिंह की गरिमा, इन 3 मौकों पर आहत होकर कर दी थी इस्तीफे की पेशकश
मनमोहन सिंह की बहन इस वजह से अपने भाई को नहीं दे पाएंगी अंतिम विदाई, 10 साल तक मिली थी सुरक्षा
यूं ही नहीं धरती का स्वर्ग है कश्मीर, जब भारी बर्फबारी के बीच सैलानियों पर टूटा दुखों का पहाड़, कश्मीरियों ने खोल दिए मस्जिदों और घरों के दरवाजे
मनमोहन सिंह को आज नम आंखों से दी जाएगी अंतिम विदाई, कांग्रेस कार्यालय में एक घंटे के लिए रखा जाएगा उनका पार्थिव शरीर
‘पाप इतने भयंकर थे कि कभी…’, कांग्रेसी से शिवसैनिक बने इस नेता ने मनमोहन सिंह को लेकर ये क्या कह दिया?
(इंडिया न्यूज़, In the Chintan Shivir, PM Modi said- States should work together for the betterment of the country): फरीदाबाद में आयोजित राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि हर राज्य को एक-दूसरे से सीखने की जरूरत है। सभी राज्यों को देश की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करना होगा।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में कहा है कि कानून व्यवस्था का सीधा संबंध राज्यों के विकास से है। देश के सामर्थ्य से हर नागरिक सामर्थ्यवान होगा। कोरोना काल में पुलिस की छवि भी बेहतर हुई है।
अपराधी अब तकनीक का इस्तेमाल कर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद में चिंतन शिविर में कहा कि तकनीक की मदद से अब अपराध भी इंटरनेशनल तौर पर हो रहे हैं। अपराधी एक राज्य में बैठकर दूसरे राज्य में अपराध कर रहे हैं। ऐसे में मौजूदा दौर पर अपराध का स्वरूप बदला है।
पीएम मोदी ने दिए ये 5 मंत्र
राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच प्रणों का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा, ‘विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिक कर्तव्य, इन पंच प्रणों का महत्व आप सभी भली भांति जानते हैं, समझते हैं। ये एक विराट संकल्प है, जिसको सिर्फ और सिर्फ सबके प्रयास से ही सिद्ध किया जा सकता है।’
‘एक राष्ट्र, एक वर्दी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस के लिए एक राष्ट्र, एक वर्दी का विचार रखते हुए कहा कि इसे थोपना नहीं चाहिए बल्कि इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के बारे में अच्छी धारणा बनाए रखना महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने राज्यों से आजादी से पहले बनाए कानूनों की समीक्षा करने तथा मौजूदा संदर्भ में उनमें संशोधन करने के लिए भी कहा.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.