India News (इंडिया न्यूज़),Chirag Paswan: एलजेपी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने बयान में कहा कि मेरे पिता ने लंबा समय हाजीपुर की सेवा में बिताए। एक पुत्र होने के नाते मेरा उत्तरदायित्व बनता है कि उनकी गैरमौजूदगी में मैं हाजीपुर के लोगों का वैसे ही ध्यान रखूं जैसे मेरे पिताजी रखते थे… मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) जिस पार्टी से आते हैं और उनका गठबंधन जिस पार्टी के साथ है वे अपराधियों को संरक्षण देने वाले माने जाते है। जो सरकार अपराधियों को संरक्षण दे, वो अपराध पर नियंत्रण पा ही नहीं सकती।
बता दें कुछ दिन पहले चिराग पासवान ने कहा था ,”अगर मैं गठबंधन के भीतर हुई किसी भी बात को समय से पहले सार्वजनिक करूंगा तो यह गठबंधन धर्म की मर्यादा को तोड़ना होगा… मेरा गठबंधन भाजपा के साथ है। भाजपा का गठबंधन कई अन्य दलों के साथ है। जब सब दलों से बात हो जाएगी और सब लोग एक सहमति पर आ जाएंगे तब सीटों की संख्या ही नहीं सीटों के चयन को लेकर भी जानकारी दी जाएगी।”
गौरतलब है कि पशुपति कुमार पारस ने दावा ठोका था कि वह हाजीपुर सीट से ही 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पारस ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनके साथ है। मेरी सहमति के बाद चिराग पासवान को 18 जुलाई को नई दिल्ली में 38 दलों की बैठक में आमंत्रित किया गया था। मैंने चिराग पासवान के साथ समझौता नहीं किया है। मैं अपने पहले के रुख पर कायम हूं और किसी भी कीमत पर हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं। पारस ने कहा कि चिराग पासवान आधिकारिक तौर पर एनडीए में शामिल नहीं हुए हैं और 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही वह एनडीए से बाहर हैं।
ये भी पढ़ें – Delhi Bill 2023: सरकार दिल्ली के अधिकारों को जबरदस्ती छीनने के लिए बिल राज्यसभा में लेकर आ रही है: गोपाल राय
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…