CLAT 2026 topper Geetali Gupta: क्लैट 2026 का रिजल्ट जारी हो चुका है. क्लैट 2026 की परीक्षा ने राजस्थान के श्री गंगानगर की रहने वाली 17 साल की गीताली गुप्ता नेऑल इंडिया में रैंकिंग 1 हासिल की है. उन्होंने 119 में से 112.75 अंक हासिल किए हैं. जब वे रिजल्ट चेक कर रही थीं, उस दौरान का उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि वे अपना रिजल्ट देखकर खुद चौंक गई थीं और खुशी के कारण रो पड़ी थीं. उनके माता-पिता भी ये देख खुशी के कारण जय माता जी भी बोल रहे थे.
गीताली का वीडियो वायरल
गीताली गुप्ता के रिजल्ट पर इमोशनल रिएक्शन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसने पूरे इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है. उनका ये वीडियो उनके कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा पोस्ट किया गया है. इतना ही नहीं रिजल्ट आने के बाद उनके स्कूल में जश्न मनाया गया.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गीताली अपने घर के फर्श पर मंदिर के सामने बैठकर नर्वस होते हुए रिजल्ट चेक करती हैं. रिजल्ट लोड होने के बाद वे हैरान रह जाती हैं और अपने माता-पिता को रिजल्ट दिखाती हैं. उनकी मां उन्हें तुरंत गले लगा लेती हैं.
जानें गीताली का स्टडी प्लान
अगर गीताली के स्टडी प्लान की बात करें, तो बता दें कि गीताली ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे फिक्स्ड स्टडी आवर्स में विश्वास नहीं करतीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बस एक फिलॉसफी बनाई कि हर दिन के लिए एक दिन पहले पढ़ाई का शेड्यूल बनाओ और उसे पूरा करो. एग्जाम के एक दिन पहले तक वे इस फिलॉसफी को अपना रही थीं.
12वीं में कौन से सब्जेक्ट से पढ़ाई कर रहीं गीताली?
बता दें कि गीताली अभी ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से कक्षा 12वीं कर रही हैं. इसमें उनके सब्जेक्ट्स में पलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स और इंग्लिश शामिल हैं. एक इंटरव्यू में दीपाली ने बताया कि उन्हें डिबेटिंग, पॉलिटिकल साइंस और सिविक्स बहुत पसंद हैं, इसीलिए उन्होंने लॉ चुनी. उन्होंने बताया कि पॉलिटिकल साइंस उनका पसंदीदा सब्जेक्ट बना है. ये गवर्नेंस और लीगल फ्रेमवर्क की बारीकियों में दिलचस्पी रखने वाले किसी व्यक्ति के लिए स्वाभाविक है.
कब शुरू हुई सीरियस तैयारी?
एक इंटरव्यू में गीताली ने बताा कि उन्होंने कक्षा 11वीं से CLAT की तैयारी शुरू की थी. हालांकि शुरुआत में वे बहुत ज्यादा इंटेंस नहीं थी. उनकी सीरियस तैयारी पिछला CLAT सेशन खत्म होने के बाद शुरू हुई. ये कक्षा 11वीं के आखिरी दिनों में और कक्षा 12वीं में जाने से पहले का समय था. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया रैंक 1 लाने में उनके स्कूल और कोचिंग की अहम भूमिका है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी भी एक जरूरी हिस्सा है. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि कब कि चीज को प्रायोरिटी देनी है और किसे नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी चुनौतियों को पहचानना और उन पर काबू पाना भी बेहद जरूरी है. इसके अलावा रेगु लर बेस पर मॉक टेस्ट देना भी जरूरी है.
कौन हैं गीताली गुप्ता?
बता दें कि गीताली गुप्ता राजस्थान के श्रीगंगानगर के ऋद्धि-सिद्धी क्षेत्र की रहने वाले साधारण परिवार से हैं. उनके पिता जगदीश कुमार और माता भारती हैं, जिन्होंने गीताली का पूरा साथ दिया. उनके भाई भी इंजीनियर हैं.