इंडिया न्यूज़,वॉशिंगटन:
Clouds of War Hover Over Ukraine रूसी सेना (Russian army) जिस तरह से यूके्रन सीमा(ukraine border) पर जिस तरह से तैयारी करने में जुटी है। उससे साफ पता चलता है कि आने वाले दिन यूके्रन के लिए बहुत भारी पड़ने वाले हैं। वहीं इन्हीं दिनों में चीन के बीजिंग में शीतकालीन ओलपिंक (Beijing Winter Olympics 2022 ) भी होने जा रहे हैं। ऐसे में अमेरिका रूस और यूक्रेन के टकराव को रोकने का प्रयास में है। अमेरिका ने इसके लिए लिखित अनुरोध भी किया है। दूसरी ओर अमेरिका और रूस जो कि एक दूसरे के धुर विरोधी रहे हैं अब यूक्रेन नरसंहार को रोकने के लिए जो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(US President Joe Biden) अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin) से कल हॉटलाइन(hotline ) पर बात करेंगे। इस बात की पुष्टि व्हाइट हाउस ने भी कर दी है। अब दोनों देशों के बीच क्या सहमति बनती है यह तो समय ही बताएगा। लेकिन एक बात तय है कि अगर रूस यूके्रन पर हमला करता है तो यूके्रन में नरसंहार तय है।
यूके्रन छोड़ें अमेरिकी नागरिक
रूस की ओर से यूक्रेन सीमा पर बढ़ाया जा रहे सैन्य साजो सामान को देखते हुए व्हाइट हाउस ने अपने नागरिकों को चेताया है कि वह जितनी जल्दी हो सके यूक्रेन को छोड़ दें। व्हाइट हाउस का कहना है कि दोनों देशोें के बीच लगातार तनाव जिस तरह से बढ़ रहा है। उससे साफ है कि रूसी सेना यूके्रन पर किसी भी समय हमला कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो अमेरिकी नागरिक वहां फंस सकते हैं।
रूस का पलटवार
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बयान दिया है कि वह किसी पर भी हमला करने की योजना नहीं बना रहे हैं। न ही हम किसी को धमकी दे रहे हैं। बल्कि हमें पश्चिम यूरोपीय देश धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। रूस का कहना है कि जो घातक हथियार पश्चिम देश यूक्रेन को मुहैया करवा रहे हैं वह यूक्रेन डोनबास इलाके में करने की योजना बना रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.