होम / Weather: नवंबर के महीने में इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें कहां-कहां होगी बारिश

Weather: नवंबर के महीने में इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें कहां-कहां होगी बारिश

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : November 2, 2022, 8:28 am IST
ADVERTISEMENT
Weather: नवंबर के महीने में इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें कहां-कहां होगी बारिश

Clouds will rain in these states in the month of November.

(इंडिया न्यूज़,Clouds will rain in these states in the month of November): मौसम विभाग के अनुसार इस बार नवंबर महीने में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। देश में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रह सकता है, जबकि उत्तर पश्चिमी राज्यों एवं हिमालयी राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है।

आपको बता दें, मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को नवंबर महीने के लिए बारिश एवं तापमान का पूर्वानुमान जारी किया। इस पर  उन्होंने कहा कि नवंबर महीने में देश में सामान्य से ज्यादा बारिश के अनुकूल स्थितियां बनी हैं। नवंबर में देश भर में सामान्य बारिश 29.7 मिमी होती है जो बहुत कम है। लेकिन इस बार यह सामान्य के 123 फीसदी तक हो सकती है। दक्षिण भारत के पांच मौसम उप संभागों में भी बारिश सामान्य से अधिक होने के आसार हैं जहां सामान्य बारिश 118.7 मिमी होती है।

इसी के चलते मौसम विभाग ने कहा कि नवंबर महीने के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य या उससे कम रहने की संभावना है। लेकिन उत्तर-पश्चिमी राज्यों, पूर्वोत्तर तथा पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में यह सामान्य से ज्यादा रह सकता है।

इसी प्रकार यदि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत और हिमालयी क्षेत्रों को छोड़कर बाकी स्थानों पर सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। जबकि उत्तर-पश्चिमी भारत और उससे लगे हिमालय क्षेत्र में यह न्यूमत तापमान सामान्य से कम रह सकता है। यानी वहां सर्दी ज्यादा बढ़ सकती है।

इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि देश के दक्षिणी राज्यों में विगत 29 अक्तूबर से उत्तर-पूर्वी मॉनसून सक्रिय हो चुका है। सर्दियों में इसी की वजह से बारिश होती है। वहीं, 23 अक्तूबर तक देश के सभी हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून छंट चुका है.

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT