ADVERTISEMENT
होम / देश / 'बेल तो आतंकवादियों को भी मिलती है…', Arvind Kejriwal के इस्तीफे पर ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता

'बेल तो आतंकवादियों को भी मिलती है…', Arvind Kejriwal के इस्तीफे पर ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : September 15, 2024, 4:46 pm IST
ADVERTISEMENT
'बेल तो आतंकवादियों को भी मिलती है…', Arvind Kejriwal के इस्तीफे पर ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता

Sandeep Dixit on CM Arvind Kejriwal Resignation सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर संदीप दीक्षित

India News (इंडिया न्यूज), Sandeep Dixit on Arvind Kejriwal Resignation: अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बेल न्याय कैसे है, हत्यारों को भी बेल मिलती है, बलात्कारियों को भी बेल मिलती है। आतंकवादियों को भी बेल मिलती है, बेल एक प्रक्रिया है। बेल मिलने में जीत का सवाल कहां आता है। राजनीतिक जीत, चुनावी जीत और AAP के भ्रष्ट होने या न होने में बहुत फर्क है।

‘जनता की अदालत नेता चुनती है’

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि जनता की अदालत नेता चुनती है, जनता की अदालत आपको अपराधी या गैर अपराधी घोषित नहीं कर सकती है। यह पुलिस और अदालत का काम है। ये दो अलग-अलग चीजें हैं। आप जनता का समर्थन जीतें या न जीतें, लेकिन आप पर लगे आरोपों का फैसला अदालत करेगी, जनता नहीं।

दिल्ली की राजनीति में मचा सियासी भूचाल, अगले 48 घंटे में Arvind Kejriwal देंगे इस्तीफा, BJP नेताओं ने बताया पीआर स्टंट

‘अग्निपरीक्षा से गुजरने को तैयार अरविंद केजरीवाल’

आप सांसद राघव चड्ढा ने भी अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अग्निपरीक्षा से गुजरने को तैयार हैं। अब यह दिल्ली की जनता के हाथ में है कि केजरीवाल ईमानदार हैं या नहीं। 2020 में अरविंद केजरीवाल ने अपने काम के नाम पर जनता से वोट मांगे थे और कहा था कि अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट दें, अगर मैंने काम नहीं किया है तो मुझे वोट न दें। दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री को वोट देकर आप को ईमानदार घोषित करेगी और आने वाले 2025 के दिल्ली चुनाव में दिल्ली की जनता उस चुनाव के जरिए अपने मुख्यमंत्री को ईमानदार घोषित करेगी।

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं आ जाता, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।

Viral Video: एक झटके में पत्नी खोल देगी सारे राज…, जानें नयाब तरीका

Tags:

Aam Aadmi PartyArvind KejriwalArvind Kejriwal RallyArvind Kejriwal ResignedArvind Kejriwal Resigned From CM PostCongresslatest india newstoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT