India News (इंडिया न्यूज़),Karnataka Election Results 2023 ,कर्नाटक: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानि शनिवार को आएंगे लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल के अनुमानों ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चिंता बढ़ा दी है। एग्जिट पोल नतीजों में बीजेपी की हार और कांग्रेस की जीत के अनुमान जताए गए हैं। ऐसे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बड़ा बयान सामने आया है बता दें बोम्मई का कहना है कि हम बहुमत के साथ जीतेंगे…एक साल उन्होंने(कांग्रेस) शासन किया जो एक गठबंधन सरकार थी वे बुरी तरह विफल रहे। डी.के. शिवकुमार को कल तक 141 सीटों के बारे में सोचकर खुश रहने दो।
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार का कहना है कि मैं एक व्यावहारिक जमीनी आदमी हूं, कई बार एक्जिट पोल सफल हुए और कई बार विफल हुए। एग्जिट पोल की अपनी थ्योरी होती है, मैं उन्हें नहीं मानता…हम बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएंगे।
#WATCH मैं एक व्यावहारिक जमीनी आदमी हूं, कई बार एक्जिट पोल सफल हुए और कई बार विफल हुए। एग्जिट पोल की अपनी थ्योरी होती है, मैं उन्हें नहीं मानता…हम बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएंगे: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार, बेंगलुरु pic.twitter.com/FWhtYUT33Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को एक ही चरण में वोट डाले गए थे। राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत साबित करने के लिए 113 विधायकों की जरूरत पड़ेगी। बीजेपी के लिए ये आंकड़ा मुश्किल जान पड़ रहा है। चुनाव बाद के अधिकांश एग्जिट पोल इसी तरफ इशारा कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.