इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
CM Manohar Lal in Varanasi: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वाराणसी में आयोजित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मंथन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को पहुंचे। काशी की पवित्र धरती पर सीएम मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में राज्य से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
कमेंट्री कर बताया आंखों देखा हाल CM Manohar Lal in Varanasi
सीएम मनोहर काशी में शिव दर्शन के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के भी जाएंगे। वाराणसी में पहुंचते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद कमेंट्री कर वहांं का आंखों देखा हाल बताया और वहां का विहंगम नजारा दिखाया। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है। मनोहरलाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नाव में सवार होकर मां गंगा के दर्शन किए। गंगा घाट पर नाव से ही सीएम ने गंगा आरती के भी दर्शन किए और सभी के कल्याण की कामना की।
13 से 15 दिसंबर तक काशी में रहेंगे सीएम मनोहर CM Manohar Lal in Varanasi
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार से वाराणसी में भोले बाबा के दर्शन किए और कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। काशी में भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री और 9 डिप्टी सीएम हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी सभी को सुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ, राज्यों के सीएम के साथ वहां के सियासी माहौल पर मंथन करेंगे और सुशासन को लेकर खास मंत्र भी देंगे। सीएम मनोहर लाल 13 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक काशी में रहेंगे।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube