India News(इंडिया न्यूज), CM Yogi Adityanath Mother: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मां को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उनकी मां को एम्स में भर्ती किया गया है। उन्हें जिरियाट्रिक वार्ड में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। वहीं, एम्स प्रशासन का कहना है कि वृद्धावस्था में होने वालीं दिक्कतों के चलते उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया है।
योगी के मां एम्स में भर्ती
बता दें कि, योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी को मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एम्स के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर एम्स प्रशासन का कहना है कि अधिक उम्र में होने वालीं समस्याओं के चलते रूटीन चेकअप के लिए सावित्री देवी यहां पहुंची हुई हैं। मंगलवार को विभिन्न विभागों के चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। इसको लेकर बताया जा रहा है कि योगी की बहन शशि पयाल भी मां को देखने आई थीं। CM के परिवार को मिलने वाली सुरक्षा व्यवस्था के तहत तैनात पुलिसकर्मी भी एम्स में मौजूद है। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने सावित्री देवी के भर्ती होने की पुष्टि की है।
जेरियाट्रिक वार्ड में चल रहा इलाज
जेरियाट्रिक वार्ड 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए है। इस वार्ड में सभी विभागों के डॉक्टर आते हैं और बुजुर्गों का इलाज करते हैं। यह सुविधा इसलिए बनाई गई है ताकि बुजुर्गों को इलाज के लिए अलग-अलग विभागों में न जाना पड़े।
Lok Sabha Election: क्या रायबरेली बचा पाएगी कांग्रेस? मैदान में उतारे ये धाकड़ प्रचारक-Indianews