इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
CNG-PNG Price Hike : जैसा की आपको पता ही होगा कि कुछ दिनों पहले ही पांच राज्यों में चुनाव हुए थे। वहीं चुनाव परिणाम आने के बाद पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price), एलपीजी (LPG) की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली थी। अब CNG-PNG लोगों की जेब और ढीली करेगी।

जानकारी अनुसार दिल्ली में आज से सीएनजी की कीमतों में 1 रुपया प्रति किलोग्राम की बढोतरी हुई है। बता दें कि कीमतों में यह बढ़ोतरी इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से की गई है। यह है दिल्ली सहित अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतों की रिपोर्ट।

दिल्ली व अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतें CNG-PNG Price Hike

  • दिल्ली- 59.01 प्रति किलोग्राम
  • रेवाड़ी- 69.48 रुपये प्रति किलोग्राम
  • करनाल, कैथल- 67.68 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 70.82 रुपये प्रति किलोग्राम
  • अजमेर, पाली और राजसमंद- 69.31 रुपये प्रति किलोग्राम
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 61.58 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गुरूग्राम- 67.37 रुपये प्रति किलोग्राम
  • मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली- 66.26 रुपये प्रति किलोग्राम है।

पीएनजी की कीमतों में कितनी वृद्धि?

इनपुट गैस की लागत में आंशिक रूप से वृद्धि को कवर करने के लिए घरेलू पीएनजी की कीमतों में भी बढोतरी की गई है।बता दें कि 24 मार्च से 1.00 रुपया प्रति एससीएम की बढोतरी की गई है। दिल्ली में लागू मूल्य 36.61 रुपये/एससीएम (वैट सहित) होगा।

इस बढ़ोतरी से पहले दिल्ली में डोमेस्टिक पीएनजी की कीमत 35.61 रुपये प्रति एससीएम थी।पीएनजी की कीमतों में जनवरी 2022 में ही बढ़ोतरी की गई थी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने तब पीएनजी की कीमतों में 50 पैसे का इजाफा किया था। CNG-PNG Price Hike

Read more : 50 Rupees Increase In LPG Cylinder : ये तरीके अपनाकर बचाएं घरेलू गैस

READ ALSO: CNG and PNG Prices Hiked देश में CNG और PNG के बढ़े दाम

Connect With Us: Twitter Facebook