India News (इंडिया न्यूज), CNG Price: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सीएनजी के दाम घटे हैं। इसमे 2.50 रुपये की कटौती की गई है। नई दरें गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी। राजधानी के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, कैथल और करनाल में भी सीएनजी की कीमतें कम हो गई हैं। सीएनजी की नई दर दिल्ली में 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा-गाजियाबाद में 78.70 रुपये और गुरुग्राम में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। वहीं, रेवाड़ी में सीएनजी की नई कीमत 78.70 रुपये और करनाल में 80.43 रुपये होगी।

शहर पुराने दाम (प्रति किलो) नए दाम (प्रति किलो)
दिल्ली 76.59 74.09
नोएडा 81.20 78.70
ग्रेटर नोएडा 81.20 78.70
गाजियाबाद 81.20 78.70
गुरुग्राम 82.62 80.12
रेवाड़ी 81.20 78.70
करनाल 81.93 80.43
कैथल 81.93 80.43

बता दें  कि, इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में भी सीएनजी के दाम कम हुए थे। महानगर गैस लिमिटेड ने महाराष्ट्र में सीएनजी की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 73.50 रुपये कर दी है। लोकसभा चुनाव से पहले सीएनजी की कीमतों में कटौती से ग्राहकों को राहत मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़े-