होम / CNG Prices Hiked: दिल्ली- NCR में सीएनजी हुआ महंगा, जानिए क्या है नया भाव

CNG Prices Hiked: दिल्ली- NCR में सीएनजी हुआ महंगा, जानिए क्या है नया भाव

Reepu kumari • LAST UPDATED : November 23, 2023, 11:34 am IST

India News (इंडिया न्यूज), CNG prices increased in NCR: आज गुरूवार के दिन महंगाई मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है। दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि सीएनजी के दाम में 1 रुपये बढोतरी हुई है और इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में CNG की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 75.59 रुपये प्रति किलो हो गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद सहित अन्य शहरों में भी कीमतों में इसी दर से इजाफा हुआ हैं।

आज से बढ़ी हुई कीमतें होगी लागू

सीएनजी की नई कीमतें आज यानी 23 नवंबर, 2023 से लागू हो गई हैं। दिल्ली को छोड़कर, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा में सीएनजी की कीमत 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। ग्रेटर नोएडा में यह 79.20 रुपये से घटकर 80.20 रुपये में मिलेगा। दिल्ली के पास गाजियाबाद की बात करें तो यहां भी अब कीमत 79.20 रुपये की जगह 80.20 रुपये प्रति किलो है और यही कीमत हापुड में भी लागू होगी। रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम थी जो बढ़कर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।

आईजीएल ने साझा की जानकारी

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी कीमतों में बदलाव पर एक नोटिस जारी कर यह जानकारी साझा की। इस संबंध में कंपनी ने घोषणा की है कि सीएनजी की कीमतें 23 नवंबर 2023 सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।

यह भी पढ़ें:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT