India News (इंडिया न्यूज), CNG prices increased in NCR: आज गुरूवार के दिन महंगाई मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है। दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि सीएनजी के दाम में 1 रुपये बढोतरी हुई है और इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में CNG की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 75.59 रुपये प्रति किलो हो गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद सहित अन्य शहरों में भी कीमतों में इसी दर से इजाफा हुआ हैं।
सीएनजी की नई कीमतें आज यानी 23 नवंबर, 2023 से लागू हो गई हैं। दिल्ली को छोड़कर, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा में सीएनजी की कीमत 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। ग्रेटर नोएडा में यह 79.20 रुपये से घटकर 80.20 रुपये में मिलेगा। दिल्ली के पास गाजियाबाद की बात करें तो यहां भी अब कीमत 79.20 रुपये की जगह 80.20 रुपये प्रति किलो है और यही कीमत हापुड में भी लागू होगी। रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम थी जो बढ़कर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी कीमतों में बदलाव पर एक नोटिस जारी कर यह जानकारी साझा की। इस संबंध में कंपनी ने घोषणा की है कि सीएनजी की कीमतें 23 नवंबर 2023 सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज), Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की…
Global Population Trends: लगभग एक दशक से दुनिया की आबादी तेजी से बढ़ी है। दुनिया…
Uighurs Muslims in China: पिछले कई सालों से चीन की सरकार ने मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों…
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े…
India News (इंडिया न्यूज), IFS Slapping Case: राजस्थान के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता को…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के…