India News (इंडिया न्यूज़), Cobra in Matoshree, मुंबई: श‍िवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के मुंबई स्थित आवास पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रविवार को मातोश्री में 4 फीट लंबा कोबरा पाया गया। इसके बाद शिवसैनिकों की तरफ से वन्यजीव संरक्षण और रेस्‍क्‍यू टीम को बुलाया गया। दोपहर 1.30 के करीब सांप को मातोश्री की पार्किंग में देखा गया। कोबरा पकड़ने के लिए एक्सपर्ट की टीम आई।

  • उद्धव ठाकरे मौजूद रहे
  • जंगल में छोड़ दिया गया
  • लंबई चार फीट और जहरीली

टीम ने कोबरा को पकड़ने की काफी कोशिश की पर वह हाथ नहीं आ रहा है। काफी मशक्कत के बाद कोबरा टीम के हाथ लगा। इस दौरान उद्धव ठाकरे और उनके छोटे बेटे तेजस भी वहां मौजूद थे। कोबरा पकड़ने के बाद उस जंगल में छोड़ दिया गया। इसकी लंबाई चार फीट थी और यह जहरीली प्रजाति का था।

कोरबा में मिलते है किंग कोबरा

पिछले कुछ सालों में छत्‍तीसगढ़ के कोरबा जिले में किंग कोबरा की मौजूदगी दर्ज की गई। जून माह में वन विभाग ने किंग कोबरा को लेकर सर्वे भी करवाया है। जानकारी के अनुसार, किंग कोबरा बहुत लंबे समय से यहां हैं। कोरबा का जंगल कोबरा के लिए बहुत ही अनुकूल है। कोरबा से 40 किलोमीटर दूर सोलवा पंचायत के छुईढोढा गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब लोग अपने घरों के पास महुआ बीनने के साथ बाड़ी में काम कर रहे थे। यहां पर विशालकाय किंग कोबरा सांप फन फैलाए बैठा था। उसे देख सभी लोग अपना काम छोड़ कर भाग खड़े हुए थे।

यह भी पढ़े-