ADVERTISEMENT
होम / देश / दिल्ली NCR समेत UP में जारी है शीतलहर का प्रकोप, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बारिश के भी दिख रहे हैं आसार, जानें आज का मौसम

दिल्ली NCR समेत UP में जारी है शीतलहर का प्रकोप, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बारिश के भी दिख रहे हैं आसार, जानें आज का मौसम

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 19, 2025, 8:24 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दिल्ली NCR समेत UP में जारी है शीतलहर का प्रकोप, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट,  बारिश के भी दिख रहे हैं आसार, जानें आज का मौसम

Today’s Weather Update

India News (इंडिया न्यूज), Aaj ka Mausam : दिल्ली NCR और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने अधिकांश जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में पछुआ हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया है। पछुआ हवाएं चलने से तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। इससे ठंड का स्तर और बढ़ेगा। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो यूपी के कई जिलों में दोपहर के समय धूप खिली रहेगी धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिलने की संभावना है। लेकिन शाम होते ही सर्द हवाओं के कारण ठंड फिर बढ़ने लगेगी।

‘चप्पल, ईंट, थप्पड़ और स्याही’, जानें कब-कब ‘आम आदमी’ के हमले के शिकार बने Arvind Kejriwal

राजधानी में मौसम का हाल

आज (19 जनवरी) को दिल्ली में तापमान 18.93 डिग्री सेल्सियस है। दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान 11.05 डिग्री सेल्सियस और 23.73 डिग्री सेल्सियस दर्शाता है। सापेक्ष आर्द्रता 40% है और हवा की गति 40 किमी/घंटा है। सूरज सुबह 07:14 बजे उगेगा और शाम 05:48 बजे अस्त होगा।

13 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

यूपी के 13 जिलों जालौन, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ और संत कबीर नगर में मौसम विभाग ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज प्रदेश में तेज सर्द हवाएं चलेगी और सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा सोमवार से मौसम में बदलाव होने की संभावना है।

इस दिन हो सकती है यूपी में बारिश

उत्तर प्रदेश में आने वाले सप्ताह में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर यूपी के कई जिलों पर देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 21 और 22 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा।

Petrol-Diesel Prices Today: देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दिखा ये बदलाव, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे आप

Tags:

Today's Weather Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT