India News (इंडिया न्यूज़), India-China Standoff: भारत और चीन के बीच सोमवार, 14 अगस्त को 19वें दौर की कमांडर स्तर पर चर्चा होगी। दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच इस दौरान लद्दाख से लगी पूर्वी सीमा पर चले आ रहे गतिरोध को खत्म करने की दिशा में बातचीत होगी। न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी है।
19वें दौर की बातचीत की संभावना
दोनों देशों के बीच इससे पहले कमांडर स्तर की 18वें दौर की बातचीत हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, चुशुल-मोल्डो क्षेत्र में 19वें दौर की बातचीत होने की संभावना है। भारत पूर्वी लद्दाख के रणनीतिक रूप शीर्ष स्तरीय सैन्य वार्ता के अगले क्रम में डेपसांग और डेमचोक क्षेत्र से सैनिकों के डिसएंगेजमेंट पर जोर दे सकता है।
सैनिकों की वापसी के लिए भारत डालेगा चीन पर दबाव
ऐसे वक्त में दोनों देशों के बीच बातचीत हो रही है। जब मौजूदा समय में एलएसी पर चीन की सैन्य गतिविधियां काफी अधिक बढ़ गई हैं। सूत्रों के हवाले से ANI ने जानकारी दी कि चीनी सेना के प्रतिनिधियों के साथ भारतीय पक्ष का नेतृत्व 14 अगस्त को वार्ता के लिए फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रशीम बाली करेंगे। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय तथा आईटीबीपी के अधिकारियों की भी इस वार्ता में हिस्सा लेने की संभावना है। दोनों देशों के डीबीओ और सीएनएन जंक्शन से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ इस दौरान अन्य मामलों पर चर्चा की उम्मीद है। सैनिकों की वापसी के लिए भारत पूर्वी लद्दाख मोर्चे से भी दबाव डालेगा।
Also Read:
- Himachal Pradesh: हिमाचल में बारिश से भारी तबाही, चंडीगढ़-मनाली सहित कई हाईवे बंद, कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड भी
- यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमले में एक बड़े अधिकारी सहित 7 लोगों की मौत, 67 घायल