देश

संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में नहीं शामिल हुई कांग्रेस और TMC, शशि थरूर ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार

India News (इंडिया न्यूज़), Parliamentary Committee Meeting, नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने विदेश मामलों की संसदीय सलाहकार समिति की बीते दिन शनिवार, 5 अगस्त को मीटिंग बुलाई थी। कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत कुछ सांसद इस बैठक में शामिल नहीं हुए थे। जिसके बाद अब शशि थरूर ने इस बैठक में न शामिल होने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। थरूर ने कहा कि सप्ताह के अंत में ऐसे वक्त पर ये बैठक बुलाई गई। जब ज्यादातर सांसद दिल्ली में नहीं रहते हैं।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर देर से निमंत्रण भेजा गया। ताकि कुछ सांसद इस बैठक में हिस्सा नहीं ले सकें। उन्होंने पार्टी की ओर से इस बैठक में न शामिल होने को लेकर किसी भी तरह का निर्देश दिए जाने से साफ इंकार किया। शशि थरूर ने कहा, “मुझे बैठक का बहिष्कार करने के लिए पार्टी से कोई निर्देश नहीं था।”

थरूर ने बताई बैठक में शामिल न होने की वजह

शशि थरूर ने कहा, “मैं इसमें शामिल होना पसंद करता, लेकिन जैसा कि आम है कि संसद सत्र के दौरान अधिकांश लोकसभा सांसद सोमवार से शुक्रवार तक दिल्ली में रहते हैं। सप्ताह के आखिर में हम अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाते हैं। ऐसे में संसद सत्र के दौरान इस तरह से बैठक आयोजित करने का मतलब है कि हमारे शामिल न होने की गारंटी। इसके अलावा निमंत्रण काफी देर से आया। ये इतना कम समय था कि केरल में उनके मौजूदा कार्यक्रमों में बदलाव का प्रयास भी असंभव था। यही वजह है कि वे बैठक में शामिल नहीं हो सके।”

कांग्रेस-TMC नहीं होती बैठक में शामिल

विदेश मामलों की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक अमेरिका और भारत के संबंधों में हुए हालिया घटनाक्रम व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया अमेरिकी यात्रा पर चर्चा के लिए बीते दिन शनिवार को बुलाई गई थी। कई राजनीतिक दलों के सांसद इस बैठक में शामिल हुए थे। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सदस्य इस बैठक में नहीं शामिल हुए।

बैठक में शामिल होकर क्या करते थरूर?

थरूर ने बताया कि अगर वह इस मीटिंग में शामिल होते तो वहां जाकर क्या करते। कांग्रेस नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा को जिस तरह से बताया गया है, उसे सुनने में मेरी दिलचस्पी रहती। मेरा मानना है कि ये पार्टी की नीतियों से ऊपर है। मैंने ब्रीफिंग सुनी होती, तो उस पर टिप्पणी करता, लेकिन मैंने नहीं सुनी है। इसलिए इस पर कहने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है।”

Also Read: 

Akanksha Gupta

Recent Posts

T-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…

26 mins ago

अरविंद केजरीवाल ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ‘कुछ भी बोलते रहते हैं, बयानों का नहीं है वैल्यू’

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…

2 hours ago

Himachal Politics: हर्ष महाजन पर मंत्री राजेश धर्माणी का पलटवार, बोले-‘ऑपरेशन लोटस छोड़ हिमाचल हित का …’

India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…

2 hours ago

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कार पर हुआ पथराव, सिर में लगी चोट, जांच में जुटी पुलिस

Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…

3 hours ago