Adhir Ranjan: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा खेला होने की उम्मीद है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसकी वजह ये है कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों, विशेषकर बीजेपी शासित राज्यों में काम कर रहे बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों के खिलाफ कथित हिंसा और हमलों के मुद्दे पर बात की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से भी मुलाकात की.
ममता बनर्जी पर हमलावर हुए अधीर रंजन
इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके संसदीय क्षेत्र मुर्शिदाबाद में हो रही गुंडागर्दी और अवैध घुसपैठियों के मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने पीएम से कहा कि बाउंडेड श्रमिकों मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेता को आश्वस्त किया कि उनकी चिंताओं को दूर किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि मुर्शिदाबाद ममता बनर्जी के निशाने पर है, उसने अधीर रंजन को हराने के लिए मुर्शिदाबाद में दंगा कराया था.
जल्द गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे अधीर रंजन
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने पीएम मोदी और गिरिराज सिंह से मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब पश्चिम बंगाल में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं. कांग्रेस नेता की पीएम के साथ हुई इस बैठक ने राजनीतिक हलकों में अटकलों को भी जन्म दे दिया है. अब जल्द ही अधीर रंजन चौधरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जल्द मुलाकात करने वाले हैं.
कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
वहीं सूत्रों की मानें, तो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले अधीर रंजन चौधरी भाजपा में हो सकते हैं. इतना ही नहीं अधीर रंजन चौधरी के साथ पश्चिम बंगाल कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि मीडिया से बातचीत करते हुए जब उनसे बीजेपी में शामिल होने की बात के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने केवल बंगाल के लोगों की भलाई की बातचीत करने के लिए पीएम मोदी से मुलाकात की.