ADVERTISEMENT
होम / देश / Kangana Ranaut की शक्ल पर कांग्रेस नेता का भद्दा बयान, एक्ट्रेस की मां को भी घसीटा

Kangana Ranaut की शक्ल पर कांग्रेस नेता का भद्दा बयान, एक्ट्रेस की मां को भी घसीटा

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : September 4, 2024, 4:36 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Kangana Ranaut की शक्ल पर कांग्रेस नेता का भद्दा बयान, एक्ट्रेस की मां को भी घसीटा

Kangana Ranaut

India News(इंडिया न्यूज),Kangana Ranaut:हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता जगत नेगी ने BJP सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस नेता जगत नेगी ने कहा कि कंगना रनौत ने हिमाचल के मंडी कुल्लू के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा तब किया जब सब कुछ शांत हो चुका था, क्योंकि उन्हें बारिश के बीच नहीं आना था। अगर वह आतीं तो उनका मेकअप धुल जाता और फिर लोग पहचान नहीं पाते कि वह कंगना हैं या उनकी मां।

कैबिनेट मंत्री और किन्नौर से विधायक जगत नेगी ने विधानसभा में कहा कि ‘अगर कहीं बादल फटा और हम दो दिन बाद पहुंचे जैसे कंगना जी कर रही हैं… कंगना जी ने ट्वीट किया कि कुछ अफसरों/विधायकों ने मुझे बताया कि हिमाचल में अभी रेड और ऑरेंज अलर्ट है, इसलिए आपको अभी नहीं आना चाहिए, जबकि उस समय तक उनके निर्वाचन क्षेत्र में 34 लोगों की जान जा चुकी थी, मंडी में 9 लोगों की जान जा चुकी थी।’

जगत नेगी ने कही यह बात

जगत नेगी ने आगे कहा कि विधायकों में से शायद जयराम जी ने उन्हें वहां न आने की सलाह दी होगी, लेकिन यह पता लगाना होगा कि किस अफसर ने उन्हें ऐसा कहा। जगत नेगी ने आगे कहा कि’जब सब कुछ ठीक हो गया फिर वो पहुंचीं वहां पर… बरसात में वैसे भी उनको नहीं आना था वहां पर, मेकअप जो है सारा खराब होना था, फिर लगना था…ये कंगना है या कंगना की मां है. पता ही नहीं लगना था. वो आईं उधर जब सब कुछ वहां ठीक-ठाक हो गया.घडियाली आंसू बहाकर चली गईं.ऐसा भी क्या करना था, बड़ी बड़ी बातें करते हैं.” जगत नेगी ने आगे कहा कि वह यह नहीं बताना चाहते कि इस आपदा के दौरान सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने रात के 2 बजे तक जागकर किस तरह जनता की सेवा की।

बाढ़ और भूस्खलन से करोड़ों का नुकसान

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान बाढ़ और भूस्खलन से करोड़ों का नुकसान हुआ है और कई लोगों की जान चली गई है। राज्य सरकार इन लोगों की मदद कर रही है। गौरतलब है कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी इससे पहले भी कंगना के चेहरे पर टिप्पणी कर चुके हैं। जगत सिंह नेगी ने यह टिप्पणी इसी साल मई-जून में लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान की थी। तब उन्होंने कहा था कि ‘अगर कोई कंगना को बिना मेकअप के देख लेगा, तो दोबारा उनकी तरफ नहीं देखेगा। वह अपने कार्यक्रमों में मेकअप करके आती हैं और मेकअप टीम भी हमेशा उनके साथ रहती है।

Govindpuri Crime News: 6 साल के मासूम से कुकर्म, अपहरण के बाद घटना को दिया अंजाम

Tags:

Himachal Pradesh NewsIndia newsKangana RanautKangna Ranautइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT