India News (इंडिया न्यूज़), Bharat Jodo Nyay Yatra: पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ देश के बुनियादी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होगी। खड़गे ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लोगो और टैगलाइन ‘न्याय का हक मिलने तक’ भी लॉन्च किया। आपको बता दें कि यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होने वाली है।
14 जनवरी से शुरू होगी यात्रा
कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘हम 14 जनवरी से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं। काग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा मणिपुर के इंफाल से शुरू होगी और देश के 15 राज्यों से होकर गुजरेगी। मुंबई में ख़त्म. यह यात्रा 110 जिलों, 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘हम अन्याय और अहंकार के खिलाफ न्याय का नारा लेकर अपने लोगों के बीच वापस आ रहे हैं।’ राहुल गांधी ने अपने नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मैं सच्चाई के इस रास्ते पर चलने की कसम खाता हूं, जब तक मुझे न्याय का अधिकार नहीं मिल जाता, यात्रा जारी रहेगी।’
छत्तीसगढ़ पर दिया जाएगा ध्यान
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने पहले कहा था कि यात्रा 67 दिनों में 6,700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी। ठाकुर ने कहा था कि यात्रा छत्तीसगढ़ में 16 से 17 फरवरी के बाद पहुंच सकती है
और यह पांच दिनों में राज्य के सात जिलों को कवर करेगी, जहां आदिवासी आबादी लगभग 32 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ‘सत्याग्रह’ को लोगों के अधिकारों की लड़ाई के लिए एक मजबूत हथियार मानती है और भारत जोड़ो न्याय पदयात्रा आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा और परिवर्तनकारी सत्याग्रह साबित होगी।’
राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से पहले इस यात्रा के जरिए कांग्रेस छत्तीसगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना चाहती है क्योंकि राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
Also Read:-
- बीएनपी ने बुलाई 48 घंटे देशव्यापी हड़ताल, पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की उठ रही मांग
- UP News: चलती ट्रेन में ठंड से बचने के लिए जलाया अलाव, बड़ा हादसा होते-होते टला