होम / देश / कांग्रेस ने आर्टिकल 356 का दुरुपयोग कर 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिराया- PM मोदी

कांग्रेस ने आर्टिकल 356 का दुरुपयोग कर 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिराया- PM मोदी

BY: Jyoti Shah • LAST UPDATED : February 10, 2023, 9:37 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कांग्रेस ने आर्टिकल 356 का दुरुपयोग कर 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिराया- PM मोदी

PM Narendra Modi:

इंडिया न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए कहा, कांग्रेस ने सबसे ज्यादा बार अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इतिहास उठा कर देख लिजिए कि वो कौन सी पार्टी थी, जिसने आर्टिकल 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया।

PM मोदी ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि कांग्रेस ने 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया। उन्होंने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 लगाकर 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिराया। पीएम ने कहा कि ‘एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया, उनका नाम है श्रीमती इंदिरा गांधी।’ उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है, लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है। जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सजा भी दे रही है।

‘कांग्रेस के परिवार ने 60 साल गड्ढे ही गड्ढे किए’

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के परिवार ने 60 साल गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे। जब वे गड्ढे खोद रहे थे, 6 दशक बर्बाद कर चुके थे, तब दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे।

‘केवल भावनाएं व्यक्त करने से बात नहीं बनती’

राज्यसभा में भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी जब सरकार में आता है तो वह देश के लिए कुछ वादा करके आता है। लेकिन केवल भावनाएं व्यक्त करने से बात नहीं बनती। उन्होंने आगे कहा कि विकास की गति क्या है, विकास की नीव, दिशा, प्रयास व और परिणाम क्या है यह बहुत माएने रखता है।

ये भी पढ़ें: गुलमर्ग में बर्फबारी के बीच अनुराग ठाकुर ने खेला क्रिकेट, वीडियो आई सामने

 

 

 

Tags:

PM Modipm modi on congress

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT