संबंधित खबरें
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को किया ढेर, गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से किया था हमला
अजीत मैदोला, नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) कार्यसमिति की 28 अगस्त को होने वाली बैठक में नये अध्य्क्ष के नाम पर चर्चा के आसार कम ही है। जो संकेत मिल रहे है उनके अनुसार चुनाव कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर ही फैसला किया जायेगा। अशोक गहलोत अभी राजस्थान के मुख्य्मंत्री बने रहेंगे। चुनाव को लेकर भी दो मत चल रहे है।
पहला तो यही है कि अक्टूबर में चुनाव करा लिये जाये। दूसरा मत है दिसंबर में ही चुनाव कराया जाये। तब तक कांग्रेस (Congress) अध्य्क्ष का पांच साल का कार्यकाल पुरा हो चुका होगा। राहुल गांधी 2017 दिसंबर में पार्टी के अध्य्क्ष चुने गये थे। तब पार्टी ने संविधान में बदलाव कर अध्य्क्ष का कार्यकाल तीन साल से बढ़ाकर पांच साल कर दिया था।
लेकिन राहुल गांधी ने डेढ़ साल बाद 2019 में पार्टी के अध्य्क्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सोनिया गांधी ने एक बार फिर पार्टी की कमान संभाली। इस तरह दिसंबर 2022 तक वह अध्य्क्ष बनी रह सकती है। पार्टी में इसी बात पर विचार चल रहा है कि चुनावों को दिसंबर तक टाल दिया जाये।
28 अगस्त को इसलिए भी फैसले के आसार नही है कि उस समय पूरा गांधी परिवार विदेश में होगा। सूत्रों की माने तो 29 अगस्त को प्रियंका गांधी के बेटे रेहान राजीव वाड्रा का 22 वां जन्मदिन है। इस समारोह में पूरे गांधी परिवार के शामिल होने के आसार है। इसके लिये प्रियंका गांधी और राबर्ट बाड्रा के भी विदेश जाने की खबरें है।
पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने मंगलवार को जारी अपने ट्वीट में पूरे गांधी परिवार के विदेश जाने की बात तो कही थी, लेकिन कब और कहा जाएंगे का जिक्र नही किया था। सूत्रों से यही बात सामने आई कि सोनिया और राहुल गांधी इंग्लैंड गये है। प्रियंका अपने बेटे के पास गई है। राबर्ट बाड्रा आज कतर के लिये रवाना हुये है।
जहां से वह अपने परिवार के पास जाएंगे। इस तरह पहली बार पूरा गांधी परिवार विदेश में होगा। इसलिए अधिक संभावना यही जताई जा रही है। 28 अगस्त को चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाया जायेगा। ऐसा करने से अध्य्क्ष पद को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लग जायेगा।
Congress पार्टी की 4 सितंबर की रैली और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नये अध्य्क्ष के मुद्दे पर विराम लग चुका होगा। पार्टी का पूरा फोकस हिमाचल और गुजरात के चुनाव प्रचार पर होगा। तब तक पार्टी और गांधी परिवार तय कर लेगा कि पार्टी की कमान किसे सौंपी जाये।
ये भी पढ़े : एशिया कप में पाकिस्तान पर भारी पड़े हैं विराट और रोहित
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.