Container Driver burnt Alive on Agra-Delhi Expressway
इंडिया न्यूज, मथुरा :
Container Driver burnt Alive on Agra-Delhi Expressway: मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह तड़के करीब तीन बजे जूता-चप्पल से भरे कंटेनर में किसी वाहन से टकराने के बाद आग लग गई। चालक केबिन में फंस गया। जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना हाईवे पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो दमकलों ने आग बुझाई। कंटेनर चालक हरियाणा से चलकर आगरा जा रहा था।
यूपी के एटा का रहने वाला कंटेनर चालक Container Driver burnt Alive on Agra-Delhi Expressway
हाईवे पर बाजना पुल के पास कंटेनर में किसी वाहन से टकराने के बाद आग लग गई। थाना हाईवे प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि एटा जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी कमलजीत (22) झज्जर (बहादुरगढ़ ) कंटेनर चालक था। वह गाड़ी में जूता चप्पल लेकर आगरा (रुनकता)आ रहा था।
Connect With Us : Twitter Facebook