संबंधित खबरें
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
कौन हैं Manmohan Singh की पत्नी गुरशरण कौर? रुला देगी पति के प्रति समर्पण की कहानी
ये शख्स देगा Manmohan Singh के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि, जानें अंतिम संस्कार को लेकर क्या कहता है शास्त्र
Manmohan Singh की खातिर PM Modi ने पाकिस्तान को दिखाई थी उसकी औकात, मांगनी पड़ी थी माफी, कांप गए थे वजीरे आजम
'अकेले Manmohan Singh ने मुसलमानों के लिए…', छलक पड़े ओवैसी के आंसू, कह दी ये बड़ी बात
दो बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी मनमोहन सिंह की अधूरी रह गई थी ये ख्वाहिश, पाकिस्तान से जुड़ा है कनेक्शन
India news (इंडिया न्यूज़),Randeep Surjewala:अगले साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है। सभी पार्टीयां तैयारी शुरु कर दी है। हरियाणा में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक गजब का बयान दिया है। सुरजेवाला ने कहा है कि जो लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट करते है , वे लोग राक्षस है। दरअसल हरियाणा कांग्रेस द्वारा आयोजित एक धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरजवाला ने मंच से यह बात कहीं। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा और जेजेपी को वोट करते है वे लोग राक्षसी प्रवृति के लोग होते है। मैं महाभारत कि इस भूमी से उन्हें श्राप देता हूं।सुरजेवाला ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार को देश की चिंता नहीं है। गरिबों की थाली से रोटी छिनने का काम किया जा रहा है। किसानों के फसलों का सही दाम नहीं दिया जा रहा है। देश के लोग महगांई के मार से परेशान है। कांग्रेस ने कैथल में केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना का आयोजन किया था। जिसमें प्रदेश के आलावा कई सारे राष्ट्रीय नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
भाजपा ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा वोटर को राक्षस कहे जाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने कांग्रेस नेता पर पलटवार किया है। ओपी धनखड़ ने कहा लगता है, भगवान ने रणदीप सुरजेवाला की मती फेर दिया है। जा को मैं दारूण दुख देऊ, ताकि मति पहले हर लेऊ.जनता, जनार्दन भगवान का रुप है, उन्हें राक्षसी प्रवृति कहना घोर अपराध है।सुरजेवाला पर प्रदेश भाजपा प्रभारी बिप्लब देव ने कहा भाजपा के लिए जनता भगवान है । कांग्रेस के लिए जनता तब राक्षस हो जातीहै जब वह कांग्रेस को वोट नहीं करती है। इस तरह के लोग को महाभारत में भी हार मिली था और अगले चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.