ADVERTISEMENT
होम / देश / ऑनलाइन गेमिंग महिला का कराया धर्म परिवर्तन, हर्षिता से हानिया बन बन गई विवाहिता, मामला जान उड़ जाएंगे आपके होश

ऑनलाइन गेमिंग महिला का कराया धर्म परिवर्तन, हर्षिता से हानिया बन बन गई विवाहिता, मामला जान उड़ जाएंगे आपके होश

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 24, 2023, 7:04 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

ऑनलाइन गेमिंग महिला का कराया धर्म परिवर्तन, हर्षिता से हानिया बन बन गई विवाहिता, मामला जान उड़ जाएंगे आपके होश

India News (इंडिया न्यूज़), (मनू शर्मा): (Conversion of online gaming woman) कुछ दिन पहले गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद सीकर सदर थाना इलाके में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्म परिवर्तन किया गया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।बता दे सीकर सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता का पति विदेश में रहता है और टाइम पास करने के लिए उसने ऑनलाइन गेमिंग में शुरु की। वह फ्री फायर गेम खेलने लगी और इसी दौरान लव लाइफ नामक एक ग्रुप से जुड़ गई। जहां उसकी जान-पहचान तैयब खान  से हुई। उसने बताया कि वह अलीगढ़ का है और उसका कपडे़ की दुकान है।  दोस्ती होने के बाद तैयब खान रोजाना घंटों बातें करता । इसके बाद वह महिला के इंस्टाग्राम उकाउंट से जुड़ गया।

  • विवाहिता को बाकायदा नमाज व दुआ पढ़ने की दी ऑनलाइन ट्रेनिंग
  • परिजनों को जब इस घटना का पता चला तो एसपी को दिया परिवाद
  • धर्म परिवर्तन कर हर्षिता से हानिया बन बन गई विवाहिता

महिला इसके बाद अपने ससुराल से अपने पीहर आकर रहने लगी। पीड़िता का आरोप है कि परिवार के बारे में जानकारी जुटाने के बाद तैयब ने उसे प्यार का झांसा दिया और कहा कि इस्लाम कबूल करो और नमाज पढ़ो। इसके बाद तैयब उसे धीरे-धीरे इस्लाम के बारे में बताया उर्दू व अरबी नहीं आने पर तैयब ने नमाज व दुआ पढ़ने के ऑनलाइन तरीके भिजवाए। मैसेज भेज कर इनको फॉलो करने को कहा। कई दिनों तक चले इस सिलसिले के बाद महिला रूचि लेने लगी और महिला ने नमाज व दुआ पढ़ने के तरीके सीखे। पीड़िता ने पहनने के लिए बुर्के जैसे गाउन मंगवा लिए और उसने अपना नाम भी हर्षिता से हानिया रख लिया।

बिंदिया लगाना व मांग भरना छोड़ा तो हुआ खुलासा

विवाहिता के भाई ने कपड़ों के तौर पर बहन के पास पहनने के लिए बुर्के देखे तो उसे शक हुआ। पता लगा कि बहन ने माथे पर बिंदिया लगाना व मांग भरना छोड़ रखा है। अपने छोटे से बेटे के प्रति लापरवाह हो गई है और धीरे-धीरे पूजा-पाठ व मंदिर से दूरी बना ली है।

मोबाइल में मिली इस्लाम से जुड़ी चीजें

इसके बाद एक दिन उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें इस्लाम से जुड़ी चीजें मिली। समझाने पर वह सबको दूर रहने और पहले जैसी नहीं होने की चेतावनी देने लगी। उसकी सुरक्षा को देखते हुए एसपी से मिलकर धर्म परिवर्तन कराने वाले तैयब खान व उसके साथी साबिर के खिलाफ परिवाद सौंपा है। परिवार वालो ने विवाहिता की सुरक्षा व ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT