इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Corona Case in India देश में कोरोना खतरनाक रफ्तार से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले डेढ़ लाख का आंकड़ा पार कर रहे हैं। इतनी संख्या में मिल रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी चिंतित नजर आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी बुलेटिन में बताया है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब एक लाख 80 हजार नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 146 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि इस दौरान 46,569 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।

Corona Case in India

Read More: Corona Reached Tihar Jail 21 कैदी कोरोना की चपेट में जेल स्टाफ 28 कर्मचारी भी मिले संक्रमित

सवा सात लाख हुए देश में संक्रमित Corona Case in India

Corona Case in India देश में कोरोना वायररस की रफ्तार एक बार फिर से बेकाबू होती नजर आ रही है। चार दिन पहले देश में 1.17 लाख केस मिले थे, उसके बाद यह संख्या बढ़कर 1.40 हुई, इसी प्रकार रविवार को देश में करीब 1.60 हजार केस मिले और आज 1.80 हजार नए मामले मिलने से देश में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से पैर पसारने लगी है। आज मिले संक्रमितों के बाद देश में सक्रिय केसों की संख्या करीब सवा सात लाख पहुंच गई है। जो कि चिंता की बात है।

Corona Case in India

Read More: Covid In Railway Ministry मंत्रालय के 125 से ज्यादा कर्मी पॉजिटिव

ओमिक्रॉन भी हुआ 4 हजारी Corona Case in India

Corona Case in India कोरोना संक्रमण के साथ ही देश में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यहां ओमिक्रॉन के करीब 1200 मामले मिल चुके हैं। लगातार नया वेरिएंट भी लोगों को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। राजस्थान में 529 केस ओमिक्रॉन के मिलने से देश में 4033 मामले ओमिक्रॉन के हो चुके हैं। हालांकि इस बीच करीब साढ़े 1500 लोग ठीक होकर वापस घर भी जा चुके हैं।

Corona Case in India

(Corona Case in India)

Read More: Corona Havoc Complete Lockdown in Chennai देश के पहले राज्य ने लगाया अपने प्रतिष्ठित शहर में संपूर्ण लॉकडाउन

Connect With Us: Twitter Facebook