होम / देश / देश में लगातार कम हो रहे कोरोना केस

देश में लगातार कम हो रहे कोरोना केस

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 13, 2021, 7:09 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

देश में लगातार कम हो रहे कोरोना केस

पिछले 24 घंटे में 27,254 मामले आए सामने
37,687 मरीजों ने दी संक्रमण को मात
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना का कहर लगातार कम होता नजर आ रहा है। पिछले सप्ताह के शुरू में प्रतिदिन 40 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब इनमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले तीन-चार दिन से लगातार कम केस सामने आ रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े भी इसी तरह की राहत लेकर आए। सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 27,254 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 219 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, 37,687 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए। कोरोना केस में आ रही गिरावट से हालात सामान्य हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अभी भी सक्रिय मरीजों की संख्या 3.74 लाख है जिसके चलते अभी सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। फिर भी केंद्र सरकार संभावी तीसरी लहर को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है और सभी राज्यों को वैक्सीन भेजी जा रही है ताकि कोरोना के खिलाफ जंग किसी भी तरह से कमजोर न पड़े।

केरल बढ़ा रहा चिंता

केरल में अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले 25 हजार से ज्यादा सामने आ रहे हैं। जिसने प्रदेश व केंद्र की परेशानी बढ़ा रखी है। ज्ञात रहे कि केरल में डेल्टा वैरिएंट यहां पर लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन ड्राइव तेज होने की वजह से कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण कवच बनकर सामने आ रहा है। टीका लेने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका कम होती है। देश के छह राज्यों में कोरोना की पहली खुराक का वैक्सीनेशन अभियान 100 फीसदी पूरा कर लिया गया है।

गोवा सरकार ने बनाए सख्त नियम

कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए गोवा सरकार ने सख्त नियम अपना लिए है। सरकार ने केरल से आने वाले लोगों के लिए पांच दिवसीय पृथक-वास अनिवार्य कर दिया है। खासकर विद्यार्थियों और केरल से काम के मकसद से राज्य आ रहे लोगों के लिए। गोवा प्रशासन ने जारी राज्यव्यापी कर्फ्यू को भी 20 सितंबर तक बढ़ा दिया है और तटीय राज्य में कसीनो समेत कई गतिविधियों पर प्रतिबंधों को जारी रखा है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT