- जिला में 17 लाख 874 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण, सभी करवाएं वैक्सीनेशन : डीसी दहिया
मनोज वर्मा, कैथल।
Corona Cases In Kaithal : हरियाणा के जिला कैथल में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि, मंगलवार को कोरोना संक्रमण का एक केस सामने आया है, जिसका इलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है। अब जिला में कोरोना का 1 केस एक्टिव है। आमजन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें।
97.3 प्रतिशत है जिले का रिकवरी रेट Corona Cases In Kaithal
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि, जिले में 14 हजार 230 कोरोना के मरीजों में से 13 हजार 857 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.3 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 3.13 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.6 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 12315 व्यक्तियों में से सभी 12314 ठीक हो चुके हैं।
टीकाकरण अवश्य करवाएं : डीसी प्रदीप दहिया Corona Cases In Kaithal
डीसी प्रदीप दहिया से मिली जानकारी अनुसार जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि, जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि, जिले मेंं अब तक 17 लाख 874 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 8 लाख 97 हजार 963 व्यक्तियों को पहली डोज, 7 लाख 96 हजार 491 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 6620 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।
टीकाकरण होने वाले व्यक्तियों में 15 हजार 512 हैल्थ केयर वर्कर्स, 11 हजार 943 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 7819, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 85 हजार 419, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख 10 हजार 392 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 17 हजार 925, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 51 हजार 864 व्यक्ति शामिल हैं। Corona Cases In Kaithal
मंगलवार को 2228 व्यक्तियों ने लगवाई वैक्सीन
मंगलवार को 2228 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें हैल्थ केयर वर्कर के 5, 12 से 14 वर्ष वर्ग के 717, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 137, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 943 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 215 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 211 व्यक्ति शामिल हैं। Corona Cases In Kaithal
Read More: KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 5 यश की फिल्म ने 5 दिन में मारी डबल सेंचुरी
Read Also : Thar Trailer फिल्म में अनिल कपूर पहली बार बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे
Read Also : Reem Sheikh Bold Latest Photoshoot रीम फोटोशूट में बोल्डनेस की हदें पार करती आई नजर, वायरल हुई फोटोज
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube