इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Corona New Variant विभिन्न देशों में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर व्याप्त खौफ को देखते हुए ब्रिटेन के बाद अब इजरायल ने भी अफ्रीकी देशों पर ट्रैवल बैन लगा दिया है। इजरायल में भी मलावी से लौटा यात्री नए वैरिएंट से संक्रिमत पाया गया है।
खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को आपात बैठक की। प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमेयर ने कहा, शुरुआती एनालिसिस से पता चला है कि इस वैरिएंट में कई म्यूटेशन हो रहे हैं। इसकी और स्टडी करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें इसका असर समझने में कुछ हफ्ते लगेंगे।
हालांकि आधिकारिक सूत्रों के अुनसार भारत में अब तक इस नए वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में कोरोना का नया वैरिएंट पाया गया है।
इसकी वजह से वहां पर कोरोना के मामलों में तेजी भी देखने को मिल रही है। बोत्सवाना में 32 म्यूटेशन पाए जाने और वैक्सीन का असर इन पर कम होने का जिक्र था। अब आस्ट्रेलिया ने भी इस नए वैरिएंट पर जांच करने का ऐलान कर दिया है।
गौरतलब है कि इस नए वैरिएंट को देखते हुए ही ब्रिटेन अफ्रीका के छह देशों, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, बोत्सवाना, जिम्बावबे, लेसिथो और एस्वेतिनी पर पहले ही ट्रैवल बैन लगा चुका है।
उसकी तरफ से कहा गया है कि नए वैरिएंट B.1.1.529 में स्पाइक प्रोटीन है जो कोरोना वायरस के मूल स्?वरूप से अलग है। नए वैरिएंट पर दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने कहा है कि ये अधिक संक्रमित है।
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…