इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Corona Omicron Overall India Update देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों का एक बार फिर रिकॉर्ड टूट गया है। कल देर रात तक बीते 24 घंटों में इस साल मई के बाद दिल्ली में 1,313 नए केसों की पुष्टि हुई। उससे पहले कल सुबह तक बीते 24 घंटों में दिल्ली में 923 कोरोना के केस दर्ज किए गए थे।
गत मई के अंतिम सप्ताह में करीब 1300 मामले सामने आए थे। ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य सत्येंद्र जैन का कहना है कि इस स्ट्रेन का राजधानी में सामुदायिक प्रसार हो गया है। देशभर में ओमिक्रॉन के करीब 1000 केस कल तक सामने आ चुके हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कल शाम तक 5,368 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के 1193 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं इस दौरान कोरोना के 22 मरीजों की जान चली गई। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 18,217 है। वहीं महाराष्ट्र में 198 नए केस रिपोर्ट होने के बाद ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 450 हो गए हैं। हो गई है।
Also Read : Union Health Ministry On Corona 33 दिन बाद कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस, सतर्कता बढ़ाने की जरूरत
गुजरात में कल देर रात तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 573 नए केस आए और 102 मरीज ठीक हुए। दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामले 97 हैं।
केरल में कोरोना वायरस के 2,423 नए मामले आए। 15 लोगों की मौत हुई और 2,879 रिकवरी हुईं। कर्नाटक में कोरोना के 707 नए मामले सामने आए और 252 ठीक हुए व तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई। तेलंगाना में कल कोरोना के 280 और ओमिक्रॉन के पांच नए मामले सामने आए। नए स्ट्रेन से राज्य में 22 लोग ठीक हो गए। (Corona Omicron Overall India Update)
Also Read : WHO Warning On Covid चरमरा सकती है दुनिया की स्वास्थ्य व्यवस्था
Also Read : Omicron Cases in India 1000 सें 35 दूर ओमिक्रॉन के मामले, नए साल के जश्न पर लगी पाबंदियां
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.