इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Corona Reached Tihar Jail देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दी है। लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को दिल्ली (corona in delhi) की विभिन्न जेलों में भी (prison workers corona possitive)21 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 16 कैदी तिहाड़ जेल (tihar jail) के बताया जा रहे हैं, पांच कैदी मंडोली जेल में मिले हैं। यही नहीं 21 तिहाड़,(rohini jail) 5 रोहिणी, 2 मंडोली जेल के कर्मचारी भी कोरोना से पीड़ित मिलने से जेल विभाग में हड़कंप मच गया है।
Read More: Covid In Railway Ministry मंत्रालय के 125 से ज्यादा कर्मी पॉजिटिव
संक्रमितों को किया गया आइसोलेट Corona Reached Tihar Jail
Corona Reached Tihar Jail एक साथ इतने कैदी (prison workers corona possitive)कोरोना संक्रमित मिलने से जेल विभाग में हड़कंप मच गया है। जेल डिपार्टमेंट ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है। यह व्यवस्था जेल के अंदर ही की गई है। वहीं डॉक्टरों की टीम कोरोना पीड़ितों पर निगरानी रख रही है। बताया जा रहा है कि अभी फिलहाल जेल में ही इनके इलाज का बंदोबस्त किया गया है। अगर कोई भी आपातकालीन स्थिति बनती है तो संक्रमित मरीज को तुरंत अस्पताल में दाखिल करने का इंतजाम किया जाएगा।
संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की तैयारी Corona Reached Tihar Jail
Corona Reached Tihar Jail जानकारी के अनुसार जो लोग पॉजिटिव मिले हैं उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं इनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर उनके सैंपल (prison workers corona possitive) लेने की बात की जा रही है। एहतियात के तौर पर सभी लोगों को रिपोर्ट न आने तक घर में ही रहने की हिदायत दी गई है। स्वास्थ्य विभाग अब लिए गए सैंपल की रिपोर्ट की इंतजार कर रहा है।
(Corona Reached Tihar Jail)
Read More: Corona Becoming Uncontrollable in the Country 1.60 लाख लोग मिले नए संक्रमित
Connect With Us: Twitter Facebook