Corona Situation in the Country Today

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Corona Situation in the Country Today कोरोना की तीसरी लहर में नए संक्रमितों की संख्या में आज कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में 1 लाख 67 हजार 59 नए संक्रमित मिले हैं। लेकिन इसी दौरान 1192 लोग कोरोना की वजह से काल का ग्रास बन गए हैं। जबकि बीते कल यह संख्या केवल 959 तक ही दर्ज की गई थी।

Corona Situation in the Country Today

दिख रहा वैक्सीनेशन का असर Corona Situation in the Country Today

देश में अभी तक 1,66,68,48,204 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका है। इसी का असर है कि देश में नए केसों पर ब्रेक सी लगती जा रही है। टीकाकरण का ही नतीजा है कि दैनिक कोरोना संक्रमण की दर घट रही है। लेकिन बढ़ रही मौतों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। वहीं राहत की बात यह है कि अब देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.69प्रतिशत हो गई है।

दिख रहा वैक्सीनेशन का असर

Read More: India’s War Against Corona 12 से 14 साल के बच्चों को लग सकती है मार्च से वैक्सीन

नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होकर लौट रहे मरीज Corona Situation in the Country Today

एक तरफ जहां नए संक्रमितों की संख्या कम होती जा रही है वहीं दूसरी ओर कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा ज्यादा होता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 2,54,076 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और अपने घर लौट गए हैं। वहीं सक्रिय केसों में भी कमी होने से अब इनकी संख्या 17,43,059 रह गई है।

नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होकर लौट रहे मरीज

Read More: Approval to Launch Corona Vaccine in Market कोविशील्ड और को-वैक्सीन मिली बाजार में उतारने की मंजूरी

Connect With Us : Twitter Facebook