Corona Spike In India: कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर से डरा रहे हैं। देश में कोविड के मामलों में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। आज गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने सभी राज्यों को सलाह दते हुए कहा है कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण कराएं। इसके साथ ही कोरोना के उपयुक्त व्यवहार की पांच फोल्ड स्ट्रेटेजी पर फोकस करना जारी रखें। सरकार ने कहा, “हमें एक और मॉक ड्रिल जल्द करेंगे।”
सभी राज्यों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य फैसिलिटी में इन्फ्लूएंजा और कोरोना के लिए जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। इसके साथ ही मंत्रालय ने राज्यों को पर्याप्त संख्या में निर्धारित बेड और स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज गुरुवार को अपडेट किए गए कोविड-19 के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 1300 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो कि 140 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। जिसके बाद एक्टिव मामले बढ़कर 7605 हो गए हैं। इसके साथ ही कोराना से 3 मौतों के बाद इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,816 हो चुकी है।
कोरोनावायरस की डेली पॉजिटिविटी रेट 1.46 फीसदी दर्ज की गई है। जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.08 फीसदी आंकी गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कोरोना टीके की 220.65 करोड़ खुराक लग चुकी हैं।
Also Read: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमृतपाल का गनमैन गोरखा बाबा गिरफ्तार, दो अन्य हिरासत में
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने…
Tedros Adhanom Ghebreyesus: सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई ताबड़तोड़ बमबारी हलक में आई WHO…
Manmohan Singh: अगर आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, तो इसके पीछे…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: पूर्व प्रधानमंत्री और देश के महान आर्थिक शिल्पकार डॉ.…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली और नोएडा में आज शुक्रवार (27 दिसंबर)…
Problem of Penis Shrinkage: लिंग सिकुड़ने की समस्या को सही तरीके से समझकर और ऊपर…