India News (इंडिया न्यूज), Corona Update: देश में एक बार फिर से कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 797 नए केस दर्ज किए गए। वहीं कोरोना के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 के 28 दिसबंर तक 145 केस दर्ज किए गए है। बता दें कि जेएन.1 के ये आकड़े 21 नवबंर से 18 दिसंबर 2023 के बीच लिए गए सैपल के है।
बता दें कि कोरोना के सक्रिय मामले 5 हजार के पास पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार शुक्रवार (29 दिसंबर) को भारत में एक दिन में कोरोना के 797 नए केस सामने आए हैं। वहीं, कोरोना के चलते से बंगाल में एक मौत हो गई. और एक गुजरात का मरीज शामिल हैं। वहीं, रविवार को देश में करीब 628 कोरोना के मामले पाए गए थे। मालूम हो कि भारत में सक्रिय कोविड मामले सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय केस अब 4 हजार के करीब है। जेएन.1 वेरिएंट सबसे पहले केरल में पाया गया था, जो इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
सोमवार को नोएडा के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर में भी महीनों बाद पहला सीओवीआईडी मामला सामने आया है। चूंकि JN.1 वैरिएंट पूरे देश में चिंता का कारण बना हुआ है। JN.1 के सब-वैरिएंट बात करें तो बुधवार तक इस वैरिएंट के कर्नाटक में 34 मामले, महाराष्ट्र में 9, गोवा में 14, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए हैं।
चूंकि कई राज्यों में कोरोना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। केरल में सबसे अधिक रिपोर्ट किए गए मामलों से चिंताएं बढ़ गई हैं, जहां एक नया संस्करण, जेएन.1 सबसे पहले सामने आया था।
अन्य राज्यों में जैसे केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में कोविड के नए सब-वैरिएंट के मामले तेजी से आ रहे हैं। गोवा में समाचार एजेंसी को एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कोरोना के सैंपलों में सब-वैरिएंट जेएन.1 पाया गया है। लेकिन ये पुराने मामले हैं और अब सक्रिय नहीं हैं।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज),Kurukshetra Crime News: शहर में पुलिस ने नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क…
रील बनाने के चक्कर में लड़की ने फोड़ा बच्चे का सिर, लोग बोले ‘बच्चों को…
India News (इंडिया न्यूज़),Meerut Police Raid: मेरठ में एक हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस…
रूस में राष्ट्रपति पुतिन के पास रूस के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर अंतिम फैसला…
India News (इंडिया न्यूज), Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले के बैजनाथपुर में मानवता को…
सामने आ गई Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी की तारीख, इस खास जगह पर लेंगे…