संबंधित खबरें
इस देश में भंग किया संसद, दुनिया भर में मचा हंगामा; 23 फरवरी को हाने वाला है कुछ बड़ा
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी से Manmohan Singh के लिए क्या मांग लिया ? सुन दंग रह गए लोग
'वह मेरे मित्र, दार्शनिक और…'सोनिया गांधी ने Manmohan Singh को याद करते हुए कही ये बात, भावुक हो गए लोग
खुल गया उस रात का काला राज! निकिता ने ऐसा क्या कहा था कि सुन टूट गया था अतुल, डिटेल जान पुलिस का भी ठनका माथा
संयोगों के शहंशाह मनमोहन सिंह ने बदला भारत
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Corona Update कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी गिरावट आई है। मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में केवल 26,115 नए मामले सामने आए जो त्योहारी सीजन से पहले बड़ी राहत है। इसी अवधि में 34,469 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। इसके चलते सक्रिय मामलों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
फिलहाल देश में सक्रिय (active) मामलों की संख्या 3,09,575 ही है जो छह महीने में सबसे कम है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में यह राहत और बढ़ सकती है। रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए 97.75% हो गया है। बता दें कि अब तक देश में मिले कोरोना के कुल केसों के मुकाबले एक्टिव मामलों को देखें तो यह आंकड़ा अब 1 फीसदी से भी कम रह गया है। फिलहाल देश में 0.92 फीसदी ही सक्रिय केस हैं, जो मार्च 2020 के बाद से अब तक का निचला स्तर है।
दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों समेत देश भर के बाजार खुल गए हैं और स्कूल एवं कॉलेजों को भी इसी महीने से खोला गया है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम रहने से बड़ी राहत मिली है। यही नहीं कोरोना केसों की रफ्तार को इकॉनमी के लिए भी बेहतर माना जा रहा है और इसका असर भी देखने को मिला है।
माना जा रहा है कि वैक्सीनेशन के अभियान में तेजी के चलते भी कोरोना केसों में गिरावट देखने को मिली है। अब तक देश में 81.85 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को ही एक ही दिन में ढाई करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए थे।
वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बीते करीब तीन महीने से 3 फीसदी से कम बनी हुई है। फिलहाल यह आंकड़ा 2.08% ही रह गया है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटते हुए 1.85% पर आ ठहरा है। फेस्टिव सीजन से पहले कोरोना संक्रमण के केसों में गिरावट ने एक तरह से देश को गुड न्यूज दी है।
Read More : Corona World कोरोना से अमेरिका फिर बेहाल, एक दिन में 2,579 मरीजों की मौत
Read More : Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन के लिए 194 दिन ट्रायल दिया, अब प्रशासन की अनदेखी का शिकार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.