संबंधित खबरें
Same-Sex Marriage: भारत में नहीं कर पाएंगे समलैंगिक विवाह, सुप्रीम कोर्ट ने किया बड़ा फैसला
2024 में देश के कई हिस्सों में हुए तिरुपति मंदिर जैसे भीषण हादसे, गंवाई कई लोगों ने जिंदगी, चौंका देंगे आंकड़े
बेडरूम में नहीं आने दिया…शादी के 10 दिन बाद ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर किया केस, IIM ग्रेजुएट ने लगाए कई आरोप
आखिर क्यों अंग्रेजों ने दी थी चांदनी चौक पर फांसी? कौन था वो शक्तिशाली हिंदू राजा जिसने 36 साल की उम्र में घुटनो में ला दी थी अंग्रेजी सियासत
कंपनी की पार्किंग में लड़की को सबके सामने काट डाला, कसाई वाला चाकू लेकर घूमता रहा लड़का, खौफनाक Video में देखें पब्लिक ने कितना पीटा?
'लालू मोह' के बाद Nitish Kumar ने फिर चली ऐसी चाल, एक वीडियो ने हिला दिया बिहार, जानें अब क्या बड़ा होने वाला है?
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Corona Update देशभर में कोरोना के मामलों में गिरावट तो आ रही है लेकिन मौतों के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं। इसलिए लोंगों को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि कोरोना खत्म हो गया है। पिछले महीने नवरात्रों से लेकर त्योहारों के दौरान सरकार ने कोविड-19 की जांच में तेजी के निर्देश दिए थे लेकिन इसी के साथ त्योहारों में जांच में कमी सामने आई है जिसका नतीजा यह हो रहा है कि रोज नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कम नहीं हो रही है।
वल्डोर्मीटर्स के मुताबिक, देश में शनिवार को 11,680 नए मरीज मिले जबकि 393 मौतें हुईं। एक दिन में इतनी ज्यादा मौतें तब भी हो रही थीं, जब हर दिन करीब 50 हजार मरीज मिल रहे थे। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जांचें नहीं बढ़ाई गईं तो संक्रमित मरीजों का समय रहते पता नहीं लग सकेगा जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है।
दूसरी लहर के बाद से देश में हर दिन औसतन 15 लाख से अधिक जांचें हो रही थीं, कई-कई दिन 20-20 लाख भी नमूने जांचे गए। मगर अक्टूबर आते-आते रोज जांचें औसतन 10 लाख ही रह गईं हैं। देश में शनिवार को भी चौबीस घंटों के भीतर मात्र 8.10 लाख नमूने ही जांचे गए। ध्यान रहे कि जितने ज्यादा सैंपलों की जांच होगी, उतने ज्यादा संक्रमित मरीजों का समय रहते पता लगाया जा सकेगा।
Read More : Corona Return : यूरोप में फिर बढ़े पॉजिटिव केस
20 मई को तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि सरकार का लक्ष्य है कि जून के अंत तक देश में रोजाना 45 लाख नमूनों की कोविड जांच करने की क्षमता विकसित कर ली जाएगी। उस तारीख में रिकॉर्ड 20.55 लाख कोविड जांचें की गई थीं। फिलहाल सरकार मानती है कि वह हर दिन 20 लाख से कुछ अधिक नमूनों को जांचने की क्षमता रखती है। मगर तय लक्ष्य के चार महीने गुजर जाने के बाद भी देश में हर दिन केवल दस लाख जांचें ही की जा रही हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी साफ निर्देश दिए हैं कि अगर आबादी की तुलना में कम जांच की जाएगी तो इससे संक्रमित मरीज का पता लगाना मुश्किल होगा, जो साफ तौर पर संक्रमण की भयावह स्थिति के लिए निमंत्रण होगा। जांचों के मामले में हमारा देश पांचवें नंबर पर है। इस मामले में डेनमार्क प्रति 1000 आबादी पर रोज सर्वाधिक 1745 लोगों की जांच कर रहा है। इसी तरह इटली, 1220, कनाडा, 863, न्यूजीलैंड 850 और भारत प्रति 1000 आबादी पर 438 प्रतिदिन जांच कर रहा है।
Read More : Corona Update कोरोना के 12 हजार नए मामले, 461 मौतें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.