इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Corona Update Today 19 February 2022 देश में कोरोना की रफ़्तार आये दिन कम होती जा रही है स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 25 हजार से भी कम मामले सामने आए हैं। रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज इस संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि देश में शनिवार यानि आज कोविड के 22,270 नए मामले निकल कर सामने आये है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 325 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। इसी कारण से देश के 5 राज्य अभी भी तनाव बढ़ा रहे हैं।
पिछले दिन की तुलना में कोरोना के कसो में 14.1% की कमी दर्ज की गई है। वहीं 60,298 मरीज ठीक होकर अपने घर लोट गए गए है। देश में फ़िलहाल 2,53,739 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं। वहीं रिकवरी रेट अब 98.21 % पर पहुंच गया है। हालांकि कोरोना ने अब तक कुल 5,11,230 लोगों की जान ली है ।
कोरोना को हराने के लिए देश में टीकाकरण अभियान तेज़ी से चल रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 36,28,578 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गईं। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 1,75,03,86,834 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।
Also Read : Corona Update Today 18 February 2022 पिछले 24 घंटे में सामने आए 25,920 नए मामले, 492 लोगों ने गंवाई जान
Also Read : Corona Update Today 17 February 2022 पिछले 24 घंटे में सामने आए 30,757 नए मामले, 541 लोगों ने गंवाई जान
Also Read : Relief in India from Corona आज देश मिले में 27409 केस, 347 की हुई मौत
Also Read : New Guidelines of Corona Released 14 फरवरी से लागू, विदेशी यात्रियों को मिली होम क्वारंटाइन से छूट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.