इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Corona Update : देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। आज फिर इस संख्या में कमी हुई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार सोमवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 2,541 नए केस सामने आए हैं। वहीं संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने कई जिलों में मास्‍क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

इतने लोगों ने गंवाई जान

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,22,223 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 1,862 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,21,341 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,87,72,95,781 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।

देश में कुल इतने एक्टिव केस

शनिवार को देश में कोरोना के 2,593 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को देश में कोरोना के 2,451 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 16,522 एक्टिव केस हो गए हैं। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.47 प्रतिशत हो गए है।

Corona Update Today 25 April 2022

ये भी पढ़े : दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति बनने पर Emmanuel Macron को पीएम मोदी ने दी बधाई

Also Read: Signs, Symptoms and Prevention of COVID-19

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube