संबंधित खबरें
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Corona Virus Omicron variant Out brake : जिस तेजी से ओमिक्रॉन वैरिएंट का कहर बढ़ रहा है उससे तेज यह ट्रैवल कर रहा है। पिछले 4 दिनों में कोरोना का यह वैरिएंट 8 देशों में पहुंच चुका है। इन देशों में दक्षिण अफ्रीका, इजराइल, हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना, बेल्जियम, जर्मनी, चेक रिपब्लिक और ब्रिटेन शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने डब्ल्यूएचओ को 24 नवंबर पहले केस के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद से डब्ल्यूएचओ ने नए वैरिएंट को लेकर दक्षिण एशियाई देशों को जरूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। Corona Virus Omicron variant Out brake
शनिवार को कोरोना का यह वैरिएंट जर्मनी और ब्रिटेन पहुंच गया। इस बारे में जर्मनी के सामाजिक मामलों के मंत्री काई क्लोस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। क्लोस ने बताया कि नए वैरिएंट की जर्मनी में एंट्री हो चुकी है। यह वैरिएंट जर्मनी में दक्षिण अफ्रीका से लौटने वाले एक यात्री के टेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। इसके साथ ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी ने ओमिक्रॉन के दो मामलों की पुष्टि की।
इस वैरिएंट का पहला केस 21 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में आया था। जिसके बाद से अब तक दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट के 77 मरीज मिले हैं। बोत्सवाना में भी इस वैरिएंट के 4 मरीज मिले हैं। चिंता वाली बात है कि वैक्सीन लगवा चुके लोग भी इस वैरिएंट की चपेट में आ गए हैं।
हॉन्गकॉन्ग में इस वैरिएंट के 2 केस मिले हैं। दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और निगरानी की जा रही है। इजरायल में एक केस मिला है। संक्रमित व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से लौटा है। बेल्जियम और जर्मनी में भी इसके एक-एक केस सामने आ चुके हैं।
इसके साथ ही चेक रिपब्लिक में भी एक केस सामने आने की जानकारी है। ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी ने शनिवार को दो केस की पुष्टि की है। Corona Virus Omicron variant Out brake
कोरोना का नया वैरिएंट आने के बाद जर्मनी ने साउथ अफ्रीका से आने जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। जर्मनी ने शुक्रवार रात से नए नियम लागू कर दिए हैं। अफ्रीका के आस-पास के देशों पर भी ट्रैवल बैन लगाया जा सकता है।
नीदरलैंड के 61 यात्री जो शुक्रवार दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नीदरलैंड की चिंता बढ़ गई है। ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका के अलावा बोत्सवाना, लेसोथो, इस्वातिनी, जिम्बाब्वे और नामीबिया से आने वाले यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध लागू किए हैं।
दक्षिण अफ्रीका में अब तक ओमिक्रॉन से 77 लोग इंफेक्ट हो गए हैं। बोत्सवाना में भी 4 लोग इस वैरिएंट से इंफेक्टेड मिले हैं। चिंता वाली बात ये है कि बोत्सवाना में पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोग भी इसकी चपेट में आ गए हैं। साथ ही हॉन्ग कॉन्ग में भी इस नए वैरिएंट के 2 केस मिले हैं। इजराइल में भी इस वैरिएंट से इंफेक्टेड एक केस की पुष्टि हुई है। इंफेक्टेड व्यक्ति दक्षिण अफ्रीकी देश मलावी से लौटा है।
अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक, मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन वैरिएंट पर भी असरदार हो सकती हैं। हालांकि, वैक्सीन को ज्यादा इफेक्टिव बनाने के लिए इस पर शोध की जरूरत है।
उधर अमेरिकी दवा निमार्ता कंपनी मॉर्डना ने कहा है कि कंपनी नए खतरे से निपटने के लिए काम कर रही है और वह ओमिक्रॉन के खिलाफ बूस्टर डोज तैयार करेगी। मॉडर्ना ने कहा वह अपने मौजूदा टीके को नए वैरिएंट के हिसाब से ज्यादा असरदार बनाएगी। मॉडर्ना CEO Stefan Bansel ने कहा, इसके खिलाफ हम अपनी रणनीति को जल्द से जल्द अंजाम देने में लगे हुए हैं।
Read More : 2 die due to New Deadly Fungus नए फंगस की दस्तक से दहशत
Read More : Corona Update कोरोना के 8,318 नए मामले
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.