Coronavirus Omicron India LIVE देश में कोरोना के 2.58 लाख नए मामले आये सामने
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Coronavirus Omicron India LIVE भारत में कोरोना के मामलो में मामूली सुधार देखने को मिला। देश में पिछले 24 घंटो में 2.58 लाख मामले दर्ज हुए है, जो कल की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत कम है। वहीं पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान कोविड से मरने वालो की संख्या 385 पहुंच गई है। इस दौरान 1,51,740 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके अतिरिक्त अगर एक्टिव मामलों की बात की जाए तो इनकी संख्या 16,56,341 हो गई है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 19.65% हो गई है। लोगों के स्वस्थ होने की दर 95% से अधिक है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 157.20 करोड़ टीके लग चुके हैं। (coronavirus news)
जानें अभी तक का डाटा (Coronavirus Omicron India LIVE)
- सक्रिय कोरोना के केस: 16,56,341
- कुल ठीक हुए मरीज: 3,52,37,461
- कुल मौतें: 4,86,451
- कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
ओमिक्रॉन के 8,209 मामले (Omicron Cases In India)
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Cases) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 8,209 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 6.02 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं पांच सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो इनमें महाराष्ट, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडू और पश्चिमी बंगाल है यहां दिन-प्रतिदन कोरोना के केस में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं इन राज्यों के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भी मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं जोकि काफी चिंता का विषय है।
Coronavirus Omicron India LIVE
Also Read : Corona Patients Do Not Do These 7 Mistakes: कोरोना के मरीज ना करें लाहपरवाही, बढ़ सकती है ओमिक्रॉन की रफ्तार
Connect With Us : Twitter Facebook