India News (इंडिया न्यूज), Woman Found Alive: दुनिया में कभी-कभी ऐसी घटनाएं सुनने को आती है जिन पर यकीन करना बहुत ही मुश्किल होता है। आम भाषा में बोले तो यह एक चमत्कार के समान होता है। ऐसा ही एक चमत्कार तब हुआ जब एक महिला अपने ही अंतिम संस्कार में उठकर खड़ी हो गई। लोगों को लगा कि वह मर गई है, लेकिन वह ताबूत के अंदर से मुस्कुराती हुई बाहर निकल आई।
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसी डनबर नाम की महिला को मिर्गी का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कब्र खोदने वालों ने उसके लिए 6 फीट की कब्र भी खोद दी थी और महिला को उसके अंदर ही दफनाया जाना था।
बता दें कि, जब एसी डनबर 30 साल की थीं, तब मिर्गी का दौरा पड़ने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए रिश्तेदार भी आए थे। एसी की मौत से उनकी बहन काफी दुखी थी। ऐसे में जब उनकी कब्र खोदी गई और उन्हें अंदर दफनाया जाना था तो वह ताबूत खोलकर उन्हें देखना चाहते थे। जिसके बाद जैसे ही ताबूत खोला गया, एसी उठकर शव के स्थान पर मुस्कुराते हुए बैठ गई और लोग खुश या दुखी होने के बजाय यह देखकर हैरान रह गए। उन्हें ऐसा लगा मानो उनके सामने कोई भूत हो।
ये भी पढ़े- Rani-Shahrukh के स्टाइल ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, अंदाज से पुराने दिन आए याद
बरीड अलाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, कब्र खोद रहे तीन मजदूर यह देखकर चौंक गए कि वे कब्र में ही गिर पड़े। उनमें से एक की पसलियां टूट गईं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जबकि अन्य दो उस पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। इतना ही नहीं, जो लोग मौत पर रोने आये थे वे भी वहां से चले गये। एसी की अपनी बहन भी उसे बाहर आता देख भाग गई। यह घटना साल 1915 में अमेरिका के साउथ कैरोलिना में घटी थी। इसके बाद एसी 47 साल तक जीवित रहे और 1955 में उनकी मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़े-
90 के दशक में जयदेव ठाकरे ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था,…
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Kailash Gahlot Resigns: आम आदमी पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है।…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार की सुबह-सुबह सोनपुर मेला पहुंचे…
PM Modi On The Sabarmati Report Movie: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्रांत मैसी…
नारे लगाती भीड़ की ओर हाथ हिलाने के बाद, ट्रम्प ने UFC प्रसारण विश्लेषक जो…
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Kailash Gahlot Resigns: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार के मंत्री…