India News (इंडिया न्यूज), Woman Found Alive: दुनिया में कभी-कभी ऐसी घटनाएं सुनने को आती है जिन पर यकीन करना बहुत ही मुश्किल होता है। आम भाषा में बोले तो यह एक चमत्कार के समान होता है। ऐसा ही एक चमत्कार तब हुआ जब एक महिला अपने ही अंतिम संस्कार में उठकर खड़ी हो गई। लोगों को लगा कि वह मर गई है, लेकिन वह ताबूत के अंदर से मुस्कुराती हुई बाहर निकल आई।
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसी डनबर नाम की महिला को मिर्गी का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कब्र खोदने वालों ने उसके लिए 6 फीट की कब्र भी खोद दी थी और महिला को उसके अंदर ही दफनाया जाना था।
बता दें कि, जब एसी डनबर 30 साल की थीं, तब मिर्गी का दौरा पड़ने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए रिश्तेदार भी आए थे। एसी की मौत से उनकी बहन काफी दुखी थी। ऐसे में जब उनकी कब्र खोदी गई और उन्हें अंदर दफनाया जाना था तो वह ताबूत खोलकर उन्हें देखना चाहते थे। जिसके बाद जैसे ही ताबूत खोला गया, एसी उठकर शव के स्थान पर मुस्कुराते हुए बैठ गई और लोग खुश या दुखी होने के बजाय यह देखकर हैरान रह गए। उन्हें ऐसा लगा मानो उनके सामने कोई भूत हो।
ये भी पढ़े- Rani-Shahrukh के स्टाइल ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, अंदाज से पुराने दिन आए याद
बरीड अलाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, कब्र खोद रहे तीन मजदूर यह देखकर चौंक गए कि वे कब्र में ही गिर पड़े। उनमें से एक की पसलियां टूट गईं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जबकि अन्य दो उस पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। इतना ही नहीं, जो लोग मौत पर रोने आये थे वे भी वहां से चले गये। एसी की अपनी बहन भी उसे बाहर आता देख भाग गई। यह घटना साल 1915 में अमेरिका के साउथ कैरोलिना में घटी थी। इसके बाद एसी 47 साल तक जीवित रहे और 1955 में उनकी मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…