ADVERTISEMENT
होम / देश / Countries Name Change: इन देशों ने क्यों बदला अपना पुराना नाम, जानिए क्या है वजह

Countries Name Change: इन देशों ने क्यों बदला अपना पुराना नाम, जानिए क्या है वजह

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : September 7, 2023, 1:19 am IST
ADVERTISEMENT
Countries Name Change: इन देशों ने क्यों बदला अपना पुराना नाम, जानिए क्या है वजह

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Countries Name Change: दुनिया के कई अलग-अलग देशों ने अपने नाम बदले हैं। बता दें, कई देशों ने समय-समय के साथ अपने देश के नाम में भी बदलाव किया है। जिसको लेकर कुछ दिनों तक तो हंगामा होता था लेकिन फिर सब शांत हो जाते थे। तो चलिए आज हम आपको उन देश के बारे में बताएंगे जिनके नाम में बदलाव की कहानी बेहद दिलचस्प है। इन देशों ने अपनी पहचान को बरकरार रखते हुए नाम को बदल लिया है।

पहले थाईलैंड नाम था सियाम

थाईलैंड को सन 1939 में सियाम के नाम से जाना जाता था। थाईलैंड को स्वतंत्र भूमिवाला देश भी कहा जाता हैं। इसके जरिए स्वतंत्रता और थाई लोगों की राष्ट्रीय गौरव की भावना पर जोर देने की कोशिश हुई। इसीलिए थाईलैंड नाम रखा गया था।

पहले श्रीलंका था सीलोन

सन 1972 में द्वीप राष्ट्र सीलोन ने अपना नाम बदलकर श्रीलंका रख दिया। यह शब्द सिंहली भाषा से लिया गया था। इस बदलाव का उद्देश्य देश की बहुसांस्कृतिक पहचान के साथ साथ ब्रिटिश शासन के तहत अपने औपनिवेशिक अतीत के साथ जुड़ाव को कम करना था। और तभी से इसका नाम श्रीलंका रख दिया गया था।

पूर्वी पाकिस्तान बना बांग्लादेश

सन 1971 में युद्ध के बाद पूर्वी पाकिस्तान ने पश्चिमी पाकिस्तान से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की और बांग्लादेश का निर्माण किया था। बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के अंत को चिह्नित किया। इस देश के निर्माण में भारत की अहम भूमिका है। जिसकी चर्चाएं आज भी होती हैं।

ये भी पढ़े- Pakistan:पाकिस्तानी सर्वोच्च न्यायलय दिवंगत तानाशाह मुशर्रफ को लेकर कही ये बातें, 6 साल पहले दायर की थी याचिका

Tags:

Hindi NewsInternational Newsknow the reasonLatest Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT