India News (इंडिया न्यूज), Police Raid in Mewat, गुरुग्राम: देश में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा यानी कि STF ने सबसे बड़ी रेड डाली है। STF ने 125 हैकरों को एक साथ धर-दबोचा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से STF ने फोर्स बुलाकर पूरे मेवात को छावनी में बदल दिया है। STF ने 102 स्थानों पर 14 गांवों में 300 टीम बनाकर रेड मारी है। गिरफ्तार किए गए 125 हैकरों में एक मोस्ट वाटेंड अपराधी साबिर उर्फ भूट्टू भी है। उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।
मोस्ट वाटेंड अपराधी साबिर उर्फ भूट्टू आरोपी 30 से अधिक संगीन अपराधों में शामिल रहा है। पूरे प्रदेश में रेड करने से पहले करीब डेढ़ महीने तक जांच की गई थी। जिसके बाद ये पता चला कि मेवात के पुन्हाना, पिनगवां सहित बिछौर थाना क्षेत्र के 14 गांव में बैठकर यह हैकर्स देशभर के लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं। एसपी नूंह वरुण सिंगला की भूमिका इस छापेमारी को कामयाब बनाने में अहम रही है।
हरियाणा पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए करीब 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। जिसमें एक एसपी, 6 एडिशनल एसपी, 14 डीएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की कुल 300 टीमें बनाई गई थीं। जिससे क्षेत्र में साइबर आरोपियों को काबू करने के साथ-साथ कानून व्यवस्था भी खराब न हो। आरोपियों के कब्जे से न सिर्फ फर्जी दस्तावेज, बल्कि आधार कार्ड, एटीएम स्वाइप मशीन, अलग-अलग बैंक के ATM, स्मार्टफोन और लैपटॉप के साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
बता दें कि बरामद किए गए 65 मोबाइलों की जांच जारी है। इनमें से अधिकतर फोन साइबर फ्रॉड के लिए उपयोग किए हो रहे थे। SP नूंह वरुण सिंगला के अनुसार, सर्वाधिक 31 साइबर अपराधियों को नई गांव से पकड़ा गया है। वहीं लुहिंगा कलां गांव से 25, जखोपुर से 20-20, तिरवाडा से 17-17 साइबर अपराधी और अमीनाबाद से साइबर अपराधियों सहित अन्य गांव से भी अपराधी बरामद किए हैं।
मामले की शुरुआती जांच में पकड़े गए गिरफ्तार हुए आरोपियों के दूसरे राज्यों के साइबर अपराधियों के साथ ही संबंधों की बात सामने आई है। जिसे लेकर फिलहाल जांच जारी है।
Also Read: पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराएगी दिल्ली पुलिस, पीड़ितों के बयान होंगे दर्ज
Sanchar Saathi App: Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप भारतीय सरकार ने लांच किया…
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन संगम तट…
टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…
Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…