संबंधित खबरें
भारत के इस महानगर में तेजी से बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, अगर पता चल गई वजह, तो उड़ जाएंगे होश
'शीश महल' में शौचालय शहर की झुग्गियों से भी महंगा है…, अमित शाह ने खोल दिए केजरीवाल के कई राज
'हर वोट मुल्ला के खिलाफ', वाले नितीश राणे के बयान पर AIMIM का निशाना, वारिस पठान ने कहा- मुसलमान को गली देने का मिल रहा है इनाम
CM Yogi के राज्य में इस वजह से हुई सबसे ज्यादा मौतें, सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
अपने दोस्त के साथ मिलकर की लिव इन पार्टनर की हत्या…10 महीने तक लाश फ्रिज में रखा, हर 15 दिन में चेक करता था सड़ता हुए शव, इस तरह हुआ खुलासा
अपना खून ही निकला कातिल, मेरठ सामूहिक हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, इस छोटी चीज के लिए पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट
India News (इंडिया न्यूज), UP Bareilly News: यूपी के बरेली में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले दरिंदे को कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है। यह फैसला ढाई साल बाद आया है। इतने सालों से आरोपी कोर्ट और पुलिस को ये कहकर गुमराह कर रहा था कि वो ट्रांसजेंडर है, वो कैसे दुष्कर्म कर सकता है। लेकिन मेडिकल की मदद से साफ हो गया कि वो ट्रांसजेंडर नहीं बल्कि पुरुष है। इसके बाद कोर्ट ने उसे सजा सुनाई और 12 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
जानकारी के मुताबिक, घटना मीरगंज थाना क्षेत्र की है, पीड़िता के पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं, मां घर पर ही रहती है। मासूम के घर में करीब पांच-छह महीने से टीवी नहीं चल रहा था, जिसके चलते वो पड़ोस में रहने वाली फरीन किन्नर के घर टीवी देखने जाती थी। आरोप है कि, 27 मार्च 2023 को वो दोपहर करीब दो बजे आरोपी के घर टीवी देखने गई थी। जब वो वापस लौटी तो उसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था, प्राइवेट पार्ट से भी ब्लीडिंग हो रही थी। यह देख मां डर गई और पूरी बात पूछी। डरी सहमी बच्ची ने पूरी बात मां को बताई।
आरोप है कि जब वह फरीन किन्नर के घर गई तो उसकी मां और बहन सो रही थीं। वह उसे किसी बहाने से अपने कमरे में ले गया और उसके साथ गलत काम किया। उसने उसे घटना के बारे में किसी को न बताने के लिए डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी। पूरी बात जानने के बाद मां ने पहले बच्ची का निजी अस्पताल में इलाज कराया और घटना के करीब 13 दिन बाद 9 अप्रैल 2023 को आरोपी फरीन किन्नर के खिलाफ मीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने 24 अगस्त 2023 को कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि, फरीन की सामाजिक पृष्ठभूमि किन्नर वाली है। वह महिलाओं के कपड़े पहनती है। महिलाओं की तरह रहती है। फरीन ने अपने बयान में यह भी दावा किया कि वह जन्म से महिला किन्नर है। वह दुष्कर्म नहीं कर सकता। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर जेल प्रशासन ने 18 सितंबर 2024 को लखनऊ के एसजीपीजीआई में फरहीन किन्नर का लिंग परीक्षण कराया। इसमें फरहीन के पुरुष होने की पुष्टि हुई। 27 सितंबर को अभियोजन पक्ष ने फरहीन की लिंग परीक्षण रिपोर्ट कोर्ट में पेश की।
सिंधिया को किसने कह दिया लेडी किलर? सुनकर तिलमिला उठीं BJP की सभी महिला सांसद, कर डाली ये मांग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.