Covid-19 And Omicron India Update

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Covid-19 And Omicron India Update देश में कोविड-19 (Covid-19) के प्रसार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं इस वैश्विक महामारी के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन में पूरी दुनिया के लिए संकट का सबब बने ओमिक्रॉन के 8,891 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अकेले केरल में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 63 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में इस वैरिएंट के कुल केस 591 हो गए। ओमिक्रॉन (Omicron) लगभग देश के सभी राज्यों में पहुंच चुका है।

कोरोना से 310 मरीजों की मौत

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में देश में 2,38,018 नए मामले दर्ज किए गए। सोमवार को मिले कोविड के कुल मामलों से यह आंकड़ा लगभग 20 हजार कम है। इसी के साथ मंगलवार सुबह तक बीते 24 घंटों में एक लाख 57 हजार 421 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए। इस अवधि में कोरोना के 310 मरीजें की मौत हो गई। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17 लाख 26 हजार 628 हो गई है।

टेस्टिंग बढ़ाएं सभी राज्य: केंद्र

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना की संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को विशिष्ट क्षेत्रों में तुरंत रणनीतिक तरीके से कोरोना टेस्ट बढ़ाने का निर्देश दिया है। ाज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 158.16 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई हैं। इसी के साथ उनके पास अब भी वैक्सीन की 13.25 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 10 जनवरी से अब तक 50 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को एहतियाती (बूस्टर डोज) खुराक प्राप्त हुई है।

दिल्ली में 11,684 नए मामले, 38 मौतें

देश की राजधानी दिल्ली में तीसरे दिन मंगलवार को फिर कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई। शाम तक पिछले 24 घंटे में 11,684 नए कोविड मामले सामने आए हैं और इस दौरान 38 मौतें हुई हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 78112 हो गई है। दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या कुल 2730 है। आॅक्सीजन बेड पर 871 और वेंटिलेटर पर दिल्ली में 139 मरीज भर्ती हैं। कोरोना के कंटेंटमेंट जोन की संख्या दिल्ली में 37, 540 हो गई है। इस सप्ताह सोमवार को 44,762 नमूनों की जांच में 27.99 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले थे जिसके चलते 12, 527 लोग संक्रमित पाए गए थे।

Also Read : India’s War Against Corona 12 से 14 साल के बच्चों को लग सकती है मार्च से वैक्सीन

Connect Us : Twitter Facebook