Covid 19 Update Kerala

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Covid 19 Update Kerala देश में एक ओर जहां लगातार कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों में रोज कमी दर्ज की जा रही है वहीं केरल में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इस राज्य में बीते 24 घंटों में 54,537 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। महाराष्ट्र में भी केस बढ़े हैं। इस राज्य मेें पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,948 नए केस सामने आए।

Also Read : Union Government on Covid 19 केंद्र सरकार ने 28 फरवरी तक बढ़ाए प्रतिबंध

देशभर में ठीक होने वालों का आंकड़ा ज्यादा

देश में कोविड के कुल नए मामलों से ठीक होने वालों का आंकड़ा चौथे दिन भी ज्यादा रहा। इसी के साथ एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में 96 हजार से ज्यादा एक्टिव केस घटे हैं। इससे साफ नजर आ रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होने के मुहाने पर है। देश में एक्टिव केस 96,861 घटकर 21,05,611 रह गए। यह कल सुबह तक की रिपोर्ट है।

जानिए क्या कहती है केरल सरकार

Kerala Health Minister Veena George

केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 के कुल एक्टिव केसों में से केवल 3.6 फीसदी मरीज अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए अभी हालात चिंताजनक नहीं है। उन्होंने कहा, इस हिसाब से राज्य में कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है। बीते 24 घंटों में केरल 54,537 केए नए आए पर इस दौरान कोरोना के 30,225 मरीज ठीक भी हुए हैं। 13 मरीजों की मौत हुई है।

Also Read : Covid 19 States Update अकेले केरल में 51 और कर्नाटक में 38 हजार नए केस

Connect Us : Twitter Facebook